Connect with us

क्राइम

आधार कार्ड धोखाधड़ी: क्या आपने आधार पर मोबाइल नंबर अपडेट किया है? धोखाधड़ी से बचने के लिए जरूरी, जानें- कैसे करें अपडेट

Published

on

आधार कार्ड धोखाधड़ी: क्या आपने आधार पर मोबाइल नंबर अपडेट किया है? धोखाधड़ी से बचने के लिए जरूरी, जानें- कैसे करें अपडेट

भारत के हर नागरिक के लिए आधार कार्ड जरूरी है। बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर किसी सरकारी योजना का लाभ लेने तक इसकी जरूरत पड़ती। पासपोर्ट बनवाना हो या फिर रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी लेनी हो, तकरीबन हर जगह आधार की जरूरत होती ही है। ऐसे में आपको जरूरत है कि आप अपने आधार कार्ड को हमेशा अपडेट रखें। उसे अपने मोबाइल फोन नंबर के साथ लिंक जरूर करवा लें।

आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ओर से समय-समय पर लोगों से आधार कार्ड पर अपना मोबाइल नंबर अपडेट समेत तमाम जानकारियां अपडेट करने के लिए कहती रहती है। संस्था ने लोगों से धोखाधड़ी से बचने के लिए अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है।

आधार कार्ड की ऑनलाइन सर्विस का लाभ उठाने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जरूरी होता है। अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो जल्द ही अपने नजदीक के पर्मानेंट आधार सेंटर (PAC) जाकर इस अपडेट करा लें।

संचार मंत्रालय ने 20 सितंबर को एक ट्वीट पोस्ट करते हुए कहा कि अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड के साथ अपडेट रखें। ट्वीट में कहा, ‘आधार में अपना मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखें। यदि आपको इस बारे में कोई संदेह है कि आपका सही मोबाइल नंबर या ईमेल आधार से लिंक किया गया है, तो आप resident.uidai.gov.in/verify-email-mobile लिंक का उपयोग करके इसे वेरिफाई कर सकते हैं।

गौरतलब है कि यूआईडीएआई आधार कार्ड धारकों को ईमेल और मोबाइल नंबर की सुविधा मुहैया कराती है। इससे आप यह जान सकते हैं कि यूआईडीएआई के डेटाबेस में आपका मोबाइल नंबर और ईमेल रजिस्‍टर्ड है या नहीं। इसे वेरिफाई करने का भी आसान तरीका है।

ऐसे करें वेरीफाई

  • यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं या सीधे टाइप करें और https://resident.uidai.gov.in/verify-email-mobile पर क्लिक करें।
  • यदि आप यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाते हैं तो आपको माई आधार पर क्लिक करना होगा।
  • आधार सेवाओं को पढ़ने वाले टैब पर जाएं और ईमेल / मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन का आप्शन चुनें।
  • ध्यान से अपना बारह अंकों का आधार नंबर (यूआईडी) दर्ज करें।
  • अपना सही संपर्क विवरण (मोबाइल नंबर या ईमेल) प्रदान करें।
  • कैप्चा वेरिफिकेशन पूरा करें।
  • अब सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading