Connect with us

क्राइम

Alert! गुजरात में सेक्सटॉर्शन के बढ़ रहे हैं मामले, बचने के लिए  Cyber Police के सेफ्टी टिप्स को करें फॉलो

Published

on

Alert! गुजरात में सेक्सटॉर्शन के बढ़ रहे हैं मामले, बचने के लिए Cyber Police के सेफ्टी टिप्स को करें फॉलो

आज के समय में जिस तरह Online Security में अपडेट हो रहे हैं, वैसे ही Online Criminals भी खुद को अपडेट कर रहे हैं। अगर आप भी सोशल मीडिया यूजर्स है तो अलर्ट रहने की जरूरत है। क्योंकि, इन दिनों गुजरात में लगातार Sextortion के मामले बढ़ रहे है। साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर दर्ज 5,000 सोशल मीडिया से जुड़े साइबर अपराध के मामलों में से आधे से ज्यादा केस Sextortion Calls से संबंधित हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि सेक्सटॉर्शन गिरोह के टारगेट पर सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाओं को निशाना बना रहा है। Police के सामने ऐसे कई केस सामने आए हैं।

ALSO READ:  ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR  

सेक्सटॉर्शन (Sextortion) क्या होता है?

जब कोई व्यक्ति को किसी दूसरे व्यक्ति को प्राइवेट कंटेंट वायरल करने की धमकी देता है। साथ ही इसके बदले में पैसे की मांग रखता है तो इसे Sextortion Crime कहा जाता है। आजकल इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं और उसके जरिए ये ठग लोगों से पैसे लुट रहे हैं।  

गुजरात में चौंका देंगे सेक्स्टॉर्शन के मामले

आपको बता दें जनवरी 2022 से लेकर मार्च 2023 के बीच 5,091 शिकायतें

साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर दर्ज की गईं। इनमें 2382, Sextortion Calls से संबंधित मामले सामने आए है। सेक्सटॉर्शन की शिकायत Ahmedabad 583 और Surat में 373 मामले दर्ज किए गए है। अहमदाबाद पुलिस के मुताबिक, अपराधी कॉल करके अपने कपड़े उतारने के साथ-साथ उन लोगों के चेहरे के स्क्रीनशॉट क्लिक करते हैं, जो उनकी कॉल उठाते है। इसके बाद कॉल काट देते है और इन स्क्रीनशॉट का यूज पीड़ितों से छेड़छाड़ करने के लिए करते है। यह धोखेबाज पैसों की डिमांड भी रखते है। Online Sextortion की शिकायत काफी कम दर्ज की जाती है। अहमदाबाद शहर में सोला, चांदखेड़ा, पालड़ी, वेजलपुर वस्त्रापुर, घाटलोडिया और निकोल पुलिस थानों में सबसे ज्यादा शिकायतें दर्ज होती हैं। सूरत शहर में, उमरा, पुनागम, वराछा रोड, सरथाना, कटोदरा के पुलिस क्षेत्राधिकार में हेल्पलाइन पर अधिक केस दर्ज किए गए हैं।

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

Sextortion में पुरुष यौन शोषण करने वालों के सामान्य लक्ष्य होते हैं। Ahmedabad साइबर क्राइम पुलिस का कहना है Sextortion में पुरुष यौन शोषण करने वाले सामान्य मामले होते है। साथ ही कई ऐसे भी मामले भी सामने आए हैं जिसमें महिलाओं का यौन शोषण किया गया है। साल 2020 और 2021 में दो तीन मामले सामने आए। इसके साथ ही 2022 में 20 सेक्सटॉर्शन कॉल महिलाओं को टारगेट करने वाली थीं। गुजरात के पुलिस अधिकारी कहते हैं, Dark Web Marketplace में बड़ी मात्रा में कार्ड डेटा डंप किया जाता है। यह ठग भोली-भाली महिलाओं को सेक्सटॉर्शन कॉल्स में फंसाने के लिए इस डेटा तक पहुंचते हैं।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

कैसे करें बचाव?

– सेक्सटॉर्शन से बचना है तो अनजान व्यक्ति का Video Call पिक ना करें।

– अनजान व्यक्ति अगर आपको आपत्तिजनक Photo भेज रहा है तो तुरंत Police को इसकी जानकारी दें। 

– अपने Private Video किसी के साथ शेयर करने से बचें।

– अपने फोन में सिक्योरिटी इस हिसाब से रखें कि कोई भी  हैक ना कर सके। 

– सोशल मीडिया पर किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading