क्राइम
भीषण गर्मी में बकाया बिल का मैसेज आए तो रहें सावधान, आपके खाते से साइबर जालसाज निकाल सकते हैं रकम
अनीशा कुमारी: अगर भीषण गर्मी में आपके पास भी बकाया बिल को लेकर मैसेज या फोन आए तो सावधान रहें। साइबर जालसाज अब इस भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को मैसेज भेज रहे हैं कि आपका बिजली बिल जमा नहीं है या म बिजली बिल जमा किया गया है। इस कारण आपका बिजली कनेक्शन अगले दिनइ काट दिया जाएगा।
नोएडा में रहने वाले एक शख्स के साथ इस तरह का मैसेज भेजकर साइबर जालसाजों ने दो लाख रुपये खाते से निकाल लिए। इस मामले में नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-41 में रहने वाले अनिल कुमार के पास 29 मई को एक मैसेज आया। इसमें बताया गया कि आपका का बिजली बिल जमा नहीं है और बिल जमा न करने पर दो दिन में कनेक्शन काट दिया जाएगा। इस पर उन्होंने बिजली विभाग के हेल्पलाईन नंबर पर संपर्क किया। जहां से उन्हें पता चला कि पेमेंट जमा है। उसके बाद एक अन्य नंबर से उनके पास फोन आया।
फोन करने वाले युवक ने खुद को बिजली विभाग से बताया और कहा कि आपका बिल दस रुपए कम है। इसमें दस रुपए ओर जमा करने की बात कही। जब पीडि़त ने दस रुपये भेज दिया तो उनका जालसाजों ने हैक कर लिया। जिसके कुछ ही देर बाद उनके खाते से दो लाख रुपए निकाल लिए। जब एसएमएस से ठगी का पता चला तब उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ऐसे बरतें सावधानी
– किसी भी अज्ञात नंबर से आए फोन कॉल पर विश्वास नहीं करें।
– किसी भी शख्स से अपने खाते व अन्य जानकारी शेयर नहीं करें।
– किसी भी कस्टमर केयर नंबर या अन्य नंबरों के लिए उस कंपनी या विभाग के साइट को लॉग इन करें।
– केवल गूगल सर्च करने पर दिखने वाले डिस्पले पर दिए नंबर पर भरोसा नहीं करें।
– किसी के कहने पर फोन में कोई भी एप डाउनलोड नहीं करे, हैक हो सकता है।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube