Saturday, June 3, 2023
Homeक्राइमबिहार में साइबर क्रिमिनल्स ने मुख्य सचिव को बनाया अपना शिकार, बिना...

बिहार में साइबर क्रिमिनल्स ने मुख्य सचिव को बनाया अपना शिकार, बिना ओटीपी ही खाते से निकाल लिये 40 हजार रुपये, जानें कैसे

साइबर अपराध की बात हो तो बिहार का नाम आना लाजमी है। इसकी वजह यहां साइबर ठगों (Cyber Criminals) का बड़ा रैकेट होना है। जो एक जगह बैठकर देश भर के लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। अब यह अपराधी बिहार के आम जन ही नहीं अधिकारियों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

जहां साइबर ठगों ने आईएएस अधिकारी (IAS Officer) और बिहार में मुख्य सचिव को ही अपना शिकार बना लिया। ठगों ने बिना किसी कॉल और ओटीपी पूछे उनके खाते से 40 हजार रुपये साफ कर दिया। अधिकारी को इसका पता बैंक की ओर मोबाइल पर आए मैसेज से लगा। उन्होंने मामले की शिकायत EOU को दी है। टीम मामले का पता लगाने में जुटी है।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

जानकारी के अनुसार, साइबर अपराध की यह वारदात आईएएस ऑफिसर और बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के साथ हुई है। उन्होंने बैंक से मोबाइल पर आए 40 हजार रुपये ट्रांसफर किये जाने वाले मैसेज को देखते ही मामले की शिकायत साइबर सेल और आर्थिक अपराध इकाई को दी। उन्होंने मामले की मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं हैरानी की बात यह है कि मुख्य सचिव के पास न तो कोई कॉल और न ही बैंक की तरफ ओटीपी मिला। इसके बाद बावजूद उनके अकाउंट से 40 हजार रुपये की ट्रांजेक्शन हो गई। यह जानकार साइबर सेल टीम भी हैरान है।

ALSO READ: Internet पर एक गलत Click से आप हो सकते हैं गिरफ्तार, जानिए अगर यह सब Search किया तो आएगी मुसीबत

ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों में ट्रांसफर किये गये आईएएस के पैसे

ईओयू टी की जांच में सामने आया कि साइबर अपराधियों ने मुख्य सचिव के अकाउंट में सेंधमारी कर दो बड़ी वेबसाइट अमेजन और मोबी क्वीक से शॉपिंग की है। इसका पता लगते ही टीम ने दोनों कंपनी अधिकारियों से संपर्क साधा। इसमें पता चला कि अपराधियों ने मोबी क्वीक से खरीदारी की है। जिसको टीम ने बात कर सामान डिलीवरी होने से पहले तत्तकाल रोक लगवा दी है। इसे अधिकारी के 40 हजार रुपये बच गये।

हालांकि साइबर सेल और EOU टीम की अमेजन अधिकारियों से बात नहीं हो सकी। ऐसे में अपराधियों द्वारा इस पर दिया गया ऑर्डर नहीं रुक सका है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है कि आखिर कैसे साइबर अपराधियों ने बिना किसी ओटीपी के अधिकारी के अकाउंट में सेंधमारी कर 40 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया। टीम लगातार आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Shagun Dhanuka
Shagun Dhanuka
The writer is based in Kolkata. She loves to write about technology, gender issues and child right. She is an avid traveller and a book reader.

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Most Popular

Recent Comments