Connect with us

क्राइम

साइबर अपराधियों ने बदला ठगी करने का तरीका, फर्जी eChallan और सरकारी वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ की जारी रही ठगी

Published

on

साइबर अपराधियों ने बदला ठगी करने का तरीका, फर्जी eChallan और सरकारी वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ की जारी रही ठगी

नई दिल्ली: देश भर में साइबर क्राइम के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे है। अपराधी रोज किसी न किसी तरह से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे है। इसके साथ ही साइबर अपराधियों ने अब अपने काम करने का तरीका भी बदल रहे है। अपराधी अब फर्जी सरकारी वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ ठगी कर रहे है। इसके साथ ही लोगों को कई फर्जी मैसेज कर उन्हें अपने जाल में फंसा रहे है।


इन दिनों साइबर क्राइम के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है। जिसके बाद अब लोग भी अलर्ट हो गए है। लोगों के अलर्ट होने के बाद साइबर अपराधियों ने ठगी करने का अपना तरीका भी बदल दिया है। अब अपराधी लोगों से एक मैसेज करते है। उसमें कहा जाता है कि आपकी गाड़ी का चालान कट गया है। जिसके बाद चालन का भगुतान करने के लिए मैसेज में एक लिंक भी दिया जाता है। लेकिन यह लिंक फर्जी होता है।


अगर आपको भी इस तरह के मैसेज प्राप्त हुए है, तो इसकी पूरी तरह से जांच कर ले और कृपया इस प्रकार के मैसेज प्राप्त होने पर दिये हुए लिंक पर क्लिक न करें। यह वेबसाइट फर्जी है, जिसमें आपको बताया जाता है कि आपके वाहन का चालान हुआ है।

यह भी पढ़ें: फेसबुक यूजर को फर्जी कापीराइट नोटिस भेज रहे साइबर अपराधी, नामी लोगों को बना रहे निशाना

किसी भी तरह के यातायात के नियमों का उल्लंघन होने पर ई-चालान काट दिया जाता है। कई बार तो हमें इस चालान का पता भी नहीं लगता। इसके बारे में बस रजिस्टर्ड नंबर पर SMS के जरिए सूचना दी जाती है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप ऑनलाइन चेक कर लें कि आपके वाहन पर कोई पेंडिंग चालान तो नहीं है। 

यह भी पढ़ें: इन 2 गलतियों से होती है Facebook हैकिंग, UP के मुख्य सचिव का फर्जी प्रोफाइल बनाने वाले गैंग का बड़ा खुलासा

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घर बैठे ई-चालान जमा करने के लिए echallan.parivahan. gov.in वेबसाइट शुरू की है। जिससे आपको किसी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। साथ ही बिना टाइम बर्बाद किए, सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करके घर बैठे ऑनलाइन चालान जमा कर सकते हैं ।

ऐसे चेक करें ऑनलाइन चालान 

– ऑनलाइन चालान चेक करने के लिए आपको सरकारी वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाना होगा। 
– यहां आपको  Check Challan Status का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। 
– यहां क्लिक करने से एक नया पेज खुलेगा। जहां तीन विकल्प- चालान नंबर, व्हीकल नंबर और DL नंबर दिए जाएंगे। 
– यहां आपको व्हीकल नंबर का ऑप्शन चुनना होगा। 
– अब आपको अपने वाहन का नंबर दर्ज करने के बाद Chassis या Engine नंबर में से कोई एक दर्ज करना होगा। 
– नीचे दिए गए कैप्चा को डालकर Get Details पर क्लिक करें। 
– अगर आपके वाहन पर कोई ई-चालान काटा गया है तो उसकी डीटेल्स सामने आ जाएंगी।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading