क्राइम
Cyber Alert: आप के पास भी आया है RBI का मेल तो हो जाए सावधान, लिंक खोलने की जगह करें ये जरूरी काम

देश में तेजी से होते डिजिटलाइजेशन के बीच साइबर ठगी (Cyber Fraud) भी जमकर हो रही है। साइबर अपराधी लोगों को चुना लगाने के लिए हर दिन नये नये तरीके इजाद कर रहे हैं। इन्हीं में से एक आरबीआई का फर्जी मेल भेजना है।
अगर आपकी मेल आईडी पर भी आरबीआई (RBI) की तरफ से कोई मेल आया है तो सावधान हो जाइये। इसकी वजह साइबर ठगों द्वारा आरबीआई का फर्जी मेल (RBI Fake Mail) भेजकर लोगों को ठगी का शिकार बनाना है। इस मेल या मैसेज में ठग लोगों को 4 करोड़ 62 लाख रुपये देने का झांसा देते है। साथ ही यह रुपये लेने के लिए पहले आप से 12500 रुपये फीस के रूप में देने के लिए कहते हैं। साथ ही दावा करते हैं कि फीस के रुप में यह रुपये जमा करते ही आरबीआई आप के खाते में करोड़ों रुपये भेज देगी। जबकि यह सिर्फ और सिर्फ ठगी का नया तरीका है।
मेल या मैसेज मिलने पर भूलकर भी लिंक (Link) पर न करें क्लिक
अगर आप को भी मेल आईडी या फिर मोबाइल पर आरबीआई के नाम इस तरह का मैसेज मिलता है तो इस पर विश्वास करने की जगह सावधान हो जाये। साथ्ज्ञ ही तुरंत इसकी शिकायत साइबर थाना या साइबर सेल में जाकर दें। जी हां इस तरह का फर्जी मेल और मैसेज इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। इसमें एक फिशिंग लिंक भी शामिल है। इन पर क्लिक करते ही आपकी डिटेल लीक हो सकती है। इस तरह के वायरल मेल और मैसेज का फैक्ट चेक भी किया गया है। इसमें यह फर्जी पाया गया है। साथ ही साफ किया गया है कि ठग आरबीआई के नाम से मेल और मैसेज कर आप से पर्सनल डिटेल मांग रहे हैं। जो आप को नहीं देनी है। ऐसा करने पर आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
-अगर आप को मेल या मैसेज पर आरबीआई का कोई संदेश मिलता है तो इस पर अपनी पर्सनल डिटेल्स न दें।
-किसी भी मेल या मैसेज में आये लिंक पर क्लिक करने से बचें।
-आरबीआई के नाम से किसी भी तरह के झांसे में न आये।
-ध्यान रखें आरबीआई कभी भी पर्सनल डिटेल्स मांग ने के लिए मैसेज, ईमेल या कॉल नहीं करता है।
-आरबीआई से संबंधित कोई भी मेल या मैसेज मिलने पर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी लें।
-किसी भी साइबर अपराध के शिकार होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करें।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube