Connect with us

क्राइम

Fake Payment Receipt App के जरिये की जा रही है ठगी !! आप भी हो सकते हैं ठगी का शिकार, देखिए ये हैरान कर देने वाला वीडियो

Published

on

Fake Payment Receipt App के जरिये की जा रही है ठगी !! आप भी हो सकते हैं ठगी का शिकार, देखिए ये हैरान कर देने वाला वीडियो

Shailendra Bahadur Singh, LUCKNOW: आजकल सभी लोग कहीं न कहीं डिजिटल लेनदेन जरूर करते होंगे, लेकिन डिजिटल लेनदेन पर थोड़ा सोच-समझकर विश्वास करें । क्योंकि आजकल इंटरनेट पर ऐसे ऐप उपलबल्ध हैं, जिनके जरिये फर्जी पेमेंट की रसीद जनरेट कर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है।

इस तरह की ठगी का शिकार दुकानदारों के साथ-साथ आम नागरिक भी हो रहे हैं । इसमे दुकानदार के पेटीएम क्यूआर कोड को स्कैन करके उसकी डिटेल कॉपी करके फर्जी रसीद बनाने वाले ऐप के माध्यम से बिना पेमेंट किये पेमेंट की रसीद जनरेट कर लेते हैं, जो कि बिल्कुल पेटीएम पेमेंट कन्फर्मेशन इंटरफेस की तरह दिखता है, जिससे दुकानदार को लगता है कि पेमेंट हो गया है, जबकि वास्तव मे उन्हे कोई पेमेंट मिला ही नही होता है।

इस ऐप का प्रयोग साइबर ठगों द्वारा भी किया जा रहा है। यदि किसी का मोबाइल नम्बर पेटीएम पर रजिस्टर्ड है तो ठगों द्वारा उसकी डिटेल पेटीएम ऐप से (randomly) प्राप्त कर उसके एकाउंट मे पेमेंट की फर्जी रसीद बनाते हैं, और उस व्यक्ति को भेजकर बताते हैं कि मैने आपके खाते मे गलती से पेमेंट कर दिया है, और साथ ही उस पेमेंट को वापस करने की बात करते हैं। यदि आपने अपने Account मे उस ट्रांसेक्शन को वेरीफाई नही किया और सिर्फ पेमेंट रसीद देख के पेमेंट वापस किया तो आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।

इस तरह की ठगी से बचने के उपाय –

  • आपको सिर्फ स्क्रीनशॉट पर भरोसा नही करना है।
  • जो मर्चेंट या दुकानदार हैं, वह लोग अपने पेटीएम ऐप से ही पेटीएम का साउंडबॉक्स ऑर्डर कर सकते हैं, जिससे वह अपने हर पेमेंट प्राप्त होने पर ऑडियो कन्फर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं, जिससे पेमेंट वेरीफाई करने के लिये बार बार एकाउंट चेक करने की जरूरत नही होगी।
  • यदि किसी आम नागरिक को कहीं से ऐसी कॉल मिले कि गलती से आपके खाते मे पेमेंट हो गया है तो पहले अपना एकाउंट जरूर चेक करें। एकाउंट मे आपको ट्रांसेक्शन आईडी से उस ट्रांसेक्शन का मिलान करना चाहिये, यदि आप कनफर्म न हों तो पैसा मत भेजें। अपने बैंक से इस बात की पुष्टि जरूर करें।

ऐसा कुछ अगर आपके साथ होता है तो आप अपनी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन, जनपदीय साइबर सेल पर कर सकते हैं, साथ ही ऑनलाइन माध्यम से www.cybercrime.gov.in पर जाकर

Constable Shailendra Bahadur Singh, Cyber HQ , Lucknow

– Constable Shailendra Bahadur Singh, Cyber HQ , Lucknow

Continue Reading