Connect with us

क्राइम

झारखंड में साइबर अपराधियों ने भाजपा नेता को लगाया चूना, खाते से 80 हजार रुपये निकाले

Published

on

झारखंड में साइबर अपराधियों ने भाजपा नेता को लगाया चूना, खाते से 80 हजार रुपये निकाले

झारखंड में साइबर अपराधियों ने भाजपा नेता को चूना लगाया है। जानकारी के अनुसार भाजपा नेता भीम प्रभाकर साइबर ठगी के शिकार हुए हैं। उनके खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। इसे लेकर उन्‍होंने सुखदेव नगर थाने में मामला भी दर्र कराया है। उन्‍होंने अपनी श‍िकायत में कहा है कि बैंक ऑफ इंडिया की विकास भवन स्थित शाखा से 3 से 6 नवंबर के बीच उनके खाते से 80 हजार रुपये निकाले हैं। उन्‍होंने बताया कि मोबाइल फोन पर पैसे की निकासी का मैसेज आने के बाद उन्‍हें इसके बारे में पता चला।

यह भी पढ़ें: फेसबुक यूजर को फर्जी कापीराइट नोटिस भेज रहे साइबर अपराधी, नामी लोगों को बना रहे निशाना

भाजपा नेता भीम प्रभाकर ने बताया कि मामले का पता चलते ही वह तुरंत बैंक पहुंच कर अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। बैंक अधिकारियों ने भाजपा नेता को बताया कि उनके आधार नंबर का इस्‍तेमाल कर बैंक खाते से ट्रांजेक्शन किया गया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था। तब पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लोगों को मैसेज से लिंक भेजकर अपने झांसे में लेते थे। दोनों आरोपी अपने टारगेट को बताते थे कि आमेजन में धीरे-धीरे पैसा जमा कर अपने स्‍कोर को बढ़ाते रहें। इस तरह उन्‍होंने आमेजन में निवेश का झांसा देकर तकरबीन साढ़े 5 लाख रुपयों की ठगी की थी।

यह भी पढ़ें: इन 2 गलतियों से होती है Facebook हैकिंग, UP के मुख्य सचिव का फर्जी प्रोफाइल बनाने वाले गैंग का बड़ा खुलासा

गौरतलब है कि कोरोना महामारी आने के बाद से लोग डिजिटल ट्रांजेक्शन की ओर शिफ्ट हुए हैं। ऑनलाइन लेनदेन में काफी इजाफा हुआ है। ऐसे में साइबर ठगी के मामले भी बढ़ गए हैं। ये ठग लोगों को चूना लगाने के लिए रोज नए-नए हथकंडे अपनाते हैं। हालांकि, अगर हम इसे लेकर थोड़े सचेत रहे तो इससे बच सकते हैं।

पढ़ें-साइबर ठगी से बचने के कुछ टिप्स

  • एक ही पासवर्ड को बार-बार इस्तेमाल न करें। इसे बार-बार बदलें। मजबूत पासवर्ड बनाएं। इसके लिए लेटर, नंबर और स्पेशल करेक्टर के संयोजन का उपयोग करना सुनिश्चित करें।
  • कई वेबसाइट, विशेष रूप से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का विकल्प प्रदान करते हैं। यह साइबर अपराधियों के लिए किसी के अकाउंट को एक्सेस करना कठिन बनाता है।
  • अपने प्रोफाइल की प्राइवेसी सेटिंग को बार-बार चेक करें, ताकि आपको पता चले कि आपका पर्सनल इंफॉर्मेशन कौन-कौन देख सकता है।
  • ऑनलाइन शॉपिंग प्रतिष्ठित ऑनलाइन स्टोर से ही करें। कम दाम के चक्कर में फंसे
  • पब्लिक वाई-फाई के माध्यम से ऑनलाइन लेनदेन करने से बचें।
  • संकेत मिलते ही अपने डिवाइस पर अपडेट इंस्टॉल करें। अपडेट सुरक्षा समस्याओं को ठीक करते हैं।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading