Trending
साइबर ठगी करने वाले दो सगे भाई हुए गिरफ्तार, एक लाख रुपये बरामद (Cyber Fraud)
साइबर ठगी करने वाले दो सगे भाई हुए गिरफ्तार, एक लाख रुपये बरामद (Cyber Fraud)
जमशेदपुर। साइबर क्राइम (Cyber Crime) करने के मामले में बिष्टुपुर साइबर थाना की पुलिस ने दो सगे भाईयों को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दी।
गिरफ्तार आरोपियों में पवन कुमार और उसका भाई चंदन कुमार का नाम शामिल है। जमशेदपुर के बिष्टुपुर साइबर थाना में तैनात इंस्पेक्टर उपेंद्र मंडल के अनुसार दोनों भाइयों के खाते से 68 लाख का ट्रांजेक्शन हुआ है। मोबाइल और लैपटॉप की जांच से इस बात की जानकारी मिली। 2018 में जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के आनंदनगर निवासी अजय ओझा के बैंक खाते से 62 हजार 500 रुपये निकाला गया था। साइबर सेल में केस दर्ज की गई थी। जांच में पता चला कि हजारीबाग के पवन और चंदन कुमार ने ठगी कर रुपये की निकासी कर ली थी। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान इनके पास से एक लाख रुपये। विभिन्न बैंक के आठ पासबुक, मोबाइल, लैपटाप आदि शामिल है।