RBI गवर्नर के नाम पर ठगी कर रहे साइबर क्रिमिनल, इस वायरल वीडियो से रहें सावधान

Swati Mishra
2 Min Read

हर रोज सोशल मीडिया (Social Media) पर साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। हाल में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास (shaktikanta das) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में RBI गवर्नर लोगों को मोबाइल चोरी हो जाने पर (Mobile) या गुम हो जाने पर क्या करना चाहिए इसके बारे में जानकारी देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

क्या है इस वायरल वीडियो में

वायरल वीडियो (Viral Video) में यह बताया गया है कि अगर आपका मोबाइल चोरी या गुम हो जाता है तो उसमें से गूगल पे (Google Pay), पेटीएम (Paytm), फोन पे (Phonepe), जैसे वॉलेट लॉगइन को ब्लॉक कैसे करें। वीडियो में इसके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया गया कि इन सभी एप्स को ब्लॉक करने के लिए कुछ नंबरों पर फोन करना होगा, जिसके बाद ये सभी ऐप्स अपने आप ब्लॉक हो जाएंगे।

जानें क्या है वायरल वीडियो के पीछे का सच

आपको बता दें कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) का जो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उसकी सत्यता को जानने के लिए PIB Fact द्वारा की गई जांच में यह सामने आया है कि ये वायरल वीडियो पूरी तरह से नकली यानी फेक है। इतना ही नहीं इस वीडियो में सुनाई देने वाली आवाज भी आरबीआई गवर्नर की नहीं है। PIB की टीम ने इस वीडियो को नकली और भ्रामक बताया है। टीम के मुताबिक आरबीआई के गवर्नर के अलग वीडियो को गलत आवाज और गलत संदर्भ में वायरल किया जा रहा है।

Stay Connected