Connect with us

क्राइम

अब बिहार के DG प्रशिक्षण का नकली फेसबुक अकाउंट बना दोस्तों से मांगे गए पैसे, रहें अलर्ट

Published

on

facebook

Facebook Hacking के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब साइबर क्रिमिनल ने बिहार पुलिस के डीजी प्रशिक्षण आलोक राज का नकली फेसबुक अकाउंट बनाकर उनके दोस्तों से पैसे मांग रहे हैं। फेसबुक फ्रेंड्स ने इस बारे में डीजी प्रशिक्षण को जानकारी दी तब उन्होंने अपने वास्तविक फेसबुक एकाउंट पर मैसेज पोस्ट कर अलर्ट किया। इस मामले में अब शिकायत भी दर्ज कराई जा चुकी है। जिसके बाद बिहार पुलिस के आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने जांच शुरू कर दी है। ये कोई पहला मामला नहीं है जब किसी सीनियर पुलिस अधिकारी के नकली फेसबुक अकाउंट बनाकर पैसे मांगने की बात सामने आई है। इससे पहले, बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश समेत तमाम राज्यों के सीनियर आईपीएस अधिकारियों के नकली फेसबुक अकाउंट बनाकर पैसे मांगने के मामले सामने आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें : Facebook अकाउंट कैसे होता है हैक, इन 3 गलतियों से फर्जीवाड़ा होता है, अभी करिए ये सेटिंग्स, फिर नहीं होगी हैकिंग

1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं आलोक राज

cyber crime
Cyber Crime News : बिहार के डीजी ट्रेनिंग आलोक राज का फेक फेसबुक प्रोफाइल

आलोक राज भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 1989 बैच के अधिकारी हैं। कुछ दिन पहले ही इनके फेसबुक का नकली अकाउंट बनाकर फ्रेंडलिस्ट में शामिल दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई। इसके बाद उनसे पैसे मांगे जाने लगे। साइबर क्रिमिनलों ने कई लोगों को मैसेंजर पर संदेश भी भेजा और पेटीएम में पैसे ट्रांसफर करने को कहा।  16 फरवरी की सुबह आलोक राज को उनके कुछ दोस्तों ने फोनकर इसकी जानकारी दी। उन्होंने तुरंत ईओयू को डीआईजी को इसकी जानकारी दी। एडीजी ईओयू एनएच खान ने मीडिया को बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Cyber Crime Safety Tips

Facebook प्रोफाइल को ऐसे बनाएं Safe

  • फेसबुक प्रोफाइल की सेटिंग में जाकर पोस्ट को सिर्फ फ्रेंड्स के लिए कर
  • फेसबुक प्रोफाइल को हमेशा लॉक रखें और अपना मोबाइल नंबर भी छुपा लें
  • किसी भी कैटिगरी को Public या Everyone के ऑप्शन को बंद कर दें
  • अपनी फ्रेंडलिस्ट को पब्लिक के लिए ओपन ना रखें, इससे सेफ रहेंगे

मदद के लिए मैसेज आए तो क्या करें

  • साइबर क्रिमिनल फेसबुक मैसेंजर पर ही मैसेज करते हैं इसलिए तुरंत पैसे ना डालें
  • मैसेज आते ही एफबी प्रोफाइल वाले असली शख्स को पहले कॉल कर वेरिफाई करें
  • साइबर क्रिमिनल कई बार नंबर बंद होने और नए नंबर देने की बात करते हैं
  • ये हमेशा अकाउंट में पैसे मांगते हैं, अब कैश देने की बात करेंगे तो खुल जाएगी पोल
  • इसलिए इससे भी अलर्ट रहें और पैसे नहीं भेजें, इसके बजाय सीधे कॉल करें