Thursday, March 23, 2023
Homeक्राइमऑफर बताकर ऑनलाइन बेच रहे थे नकली iphone, अलीबाबा वेबसाइट से खरीदते...

ऑफर बताकर ऑनलाइन बेच रहे थे नकली iphone, अलीबाबा वेबसाइट से खरीदते थे डब्बे

नोएडा में Online Deal कर असली की जगह नकली iphone बेचने वाले एक साइबर जालसाज गिरोह का खुलासा हुआ है। इस गिरोह के क्रिमिनल Offer के नाम पर लोगों से संपर्क कर 66 हजार रुपए कीमत के आईफोन को 53 हजार में बेच रहे थे। पुलिस ने इस गिरोह के तीन आरोपियों के पास से 60 नकली iPhone चाइना मेड बरामद किया है।

Rs 17,500 खर्च कर Rs 53,000 में बेच रहे थे नकली iPhone

दरअसल नोएडा में रहने वाले गिरफ्तार किए गए तीनों Cyber Criminal पहले मोबाइल की कंपनी में काम करते थे और बाद में यह आरोपी Cyber Fraud करने लगे। पिछले कुछ महीनों से यह आरोपी अलीबाबा Website से असली आईफोन के स्पीकर और डब्बे लेकर इसमें नकली iPhone पैक कर बेच रहे थे। दरअसल गिरफ्तार Cyber Criminal गलत आधार कार्ड पर फर्जी फर्म रजिस्टर्ड कराकर नकली China Made आईफोन ऑनलाइन बेचते थे।

ALSO READ: Cyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

सस्ते दाम में दिल्ली से नकली आईफोन लाकर अलीबाबा वेबसाइट से डिब्बे खरीद कर उसे Noida में असली आईफोन 13 के दाम पर बेच रहे थे। नकली आईफोन की Packing के लिए यह जालसाज ₹17500 खर्च करते थे इनमें 12000 का नकली आईफोन, 4 5 00 का आईफोन का डब्बा और Rs 1,000 का स्टीकर शामिल था। कुल Rs 17,500 खर्च कर iPhone 13 को ऑफर के नाम पर Rs 53,000 में बेचते थे जबकि इस आईफोन की कीमत लगभग 66 हजार रुपए है।

ALSO READ : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

पहले Fake International Telephone Exchange  चलाते थे आरोपी

नोएडा के एसीपी अब्दुल कादिर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए Cyber Criminal का सरगना ललित त्यागी है जो पहले से ही Cyber Fraud की घटनाओं में शामिल रहा है। ललित त्यागी नोएडा में चलने वाले एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय टेलिफोन एक्सचेंज ( International Fake Telephone Exchange) चलाने में शामिल रहा था और इस मामले में वह वांछित भी था। कुछ महीने पहले नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज का खुलासा किया था जो भारत सरकार की अनुमति के बगैर इंटरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में बदलते थे।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Most Popular

Recent Comments