Connect with us

क्राइम

Real Estate वेबसाइट से फ्रॉड,Rent पर फ्लैट दिलाने के नाम पर Fraud करने वाले चार गिरफ्तार

Published

on

Real Estate वेबसाइट से फ्रॉड,Rent पर फ्लैट दिलाने के नाम पर Fraud करने वाले चार गिरफ्तार

Real Estate साइट पर गलत नाम, नंबर डालकर किराए का Flat दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। Noida  की कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने इस गिरोह के चार  Fraud को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने 20 से अधिक लोगों से हाल में ठगी की है। इनमें दस मामलों की शिकायत Police को मिली है।

ऐसे कर रहे थे Fraud

नोएडा जोन के ADCP  आशुतोष द्विवेदी का कहना है कि कुछ दिनों से पुलिस को शिकायत मिल रही  थी कि Online Site पर किराए पर फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही है। इस मामले में Noida पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जब मामले की जांच शुरू की तो कुछ अहम सुराग मिले। इसके बाद पुलिस की टीम ने बुधवार को  करण उर्फ अमितेश, अनिल कुमार, पुष्पेंद्र और मृत्युंजय चौबे नामक चार Fraud को गिरफ्तार कर लिया।

ALSO READ: UP Cyber पुलिस को क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर अरबों की साइबर ठगी में मिला चाइना कनेक्शन, चीनी नागरिक संग इन देशों में पहुंचाया जा रहा ठगी कर पैसा

इनके पास से पुलिस ने ATM Card, फर्जी आधार कार्ड, Fake Rent Agreement व 20 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि ये लोग Property Sale Purchase  और किराए पर देने वाले विभिन्न Websites पर अपना Number डालते थे। लोगों को किराए पर मकान दिलाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसा कर पैसे अकाउंट में Transfer करा लेते थे।

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

ACP रजनीश वर्मा ने बताया कि ये आरोपी प्रॉपर्टी सेल परचेज संबंधी Nagicbricks, 99 एकर्स समेत अन्य वेबसाइट पर फ्लैट व Commercial Property आदि के फर्जी मालिक बनकर उसे किराए पर दने के लिए अपना विज्ञापन डालते थे। जब कोई Customer फ्लैट या कमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए उस नंबर पर फोन करता था तो ये आरोपी उससे बात करते थे और Property दिखाकर उनसे ठगी करते थे। इन आरोपियों ने हाल में ही सात लाख रुपये से अधिक की ठगी की है।

चारों आरोपियों के बंटे थे काम

1.अमितेश मिश्रा उर्फ करण- Customer से बात कर फ्लैट या Commercial Property  को दिखाने के लिए समय निर्धारित करने का काम करता था।

2.पुष्पेन्द्र- Customer को Flat या Commercial Property को मौके पर जाकर दिखाता था और फर्जी फ्लैट मालिक से फोन पर बात कराता था।

3.अनिल चौहान- फर्जी फ्लैट मालिक बन Customer से फोन पर बात करता था और Fake Rent Agreement तैयार कर एग्रीमेंट की Photocopy कस्टमर को देता था।

4.मृत्युन्जय- इसके Account में पैसे ट्रांसफर कराया जाता था। यहां से निकालकर चारों आपस में बांट लेते थे।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading