क्राइम
Hackers ने Qubit Finance से आठ करोड़ डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी चुराया, कंपनी ने की फिरौती की पेशकश
हैकर्स (Hackers) ने डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) प्लेटफॉर्म क्यूबिट फाइनेंस (Qubit Finance) से आठ करोड़ डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) पर हाथ साफ कर लिया है। यह इस साल की अब तक की सबसे बड़ी हैकिंग है। जानकारी के अनुसार कंपनी अब इसे वापस लेने के लिए हैकर्स के आगे गिड़गिड़ा रही है, ताकि क्यूबिट कम्युनिटी के नुकसान को कम से कम हो। कंपनी ने फिरौती देने की भी पेशकश की है।
क्यूबिट फाइनेंस को इस हैकिंग की जानकारी देते हुए कहा कि हैकर्स ने बाइनेंस स्मार्ट चेन (Binance Smart Chain) पर उधार लेने के लिए अनलिमिटेड Xplosive Ethereum (xETH) मिंट कर दिए। कंपनी ने कहा कि वह सिक्योरिटी और नेटवर्क पार्टनर्स के साथ मिलकर काम कर रही है। क्यूबिट फाइनेंस टीम ने सीधे हैकर्स से बात की है ताकि क्यूबिट कम्युनिटी के नुकसान को कम से कम किया जा सके।
और पढ़े: Cyber Crime क्या हैं? कितने प्रकार के होते है Cyber Crime
फंड्स वापस करने के एवज में फिरौती की पेशकश
कंपनी ने हैकर्स से संपर्क कर फंड्स वापस करने के एवज में उन्हें फिरौती देने की पेशकश की है। गौरतलब है कि क्यूबिट विभिन्न ब्लॉकचेंस के बीच ब्रिज सर्विस देती है। आसान भाषा में समझें तो अगर आप एक क्रिप्टोकरेंसी में डिपॉजिट करते हैं तो दूसरी क्रिप्टोकरेंसी में इसे निकाल सकते हैं। 2020 में बाइनेंस स्मार्ट चेन के लॉन्च होने के बाद से कई डेफी प्रोजेक्ट्स को हैकिंग का सामना करना पड़ा है।
क्रप्टो ब्रीफिंग (Crypto Briefing) पिछले साल अप्रैल में यूरेनियम फाइनेंस (Uranium Finance) में भी 5 करोड़ डॉलर की हैकिंग हुई थी। इसके बाद मई में हैकर्स ने वीनस फाइनेंस (Venus Finance) से 8.8 करोड़ डॉलर की क्रिप्टो उड़ा ली थी। DeFi एक उभरती फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी है जो सुरक्षित डिस्ट्रिब्यूटेड ब्लॉकचेन लेजर्स पर आधारित है। यह उसी तरह है जिसका इस्तेमाल क्रिप्टोकरेंसीज में होता है।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube