Connect with us

क्राइम

अपने Smartphone पर 5G का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Users ये Steps को फॉलो करें

Published

on

अपने Smartphone पर 5G का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Users ये पांच Step को फॉलो करें

देश में एक अक्टूबर से 5G लॉंच हो गया है। अगर आप भी 5G Service को फोन में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ Steps को Follow करना होगा।  एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के Users कुछ स्टेप्स  Follow कर अपने फोन में 5G चला सकते हैं।

ये Steps अपना कर चलाएं 5G

5G सेवा देशभर में 1 अक्टूबर को Launch कर दी गई है. Airtel ने देश के 8 प्रमुख शहरों में 5G सेवा को शुरू करने का एलान कर दिया है। इनमें दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, सिलीगुड़ी और कोलकाता शामिल हैं। अन्य Mobile Service Provider Companies भी जल्द ही देश के कई शहरोंं में 5G सेवा के लिए तैया है। अब 5G चलाने के लिए यूजर्स 5G फोन खरीद रहे हैं और कुछ Users के पास पहले से ही 5G Supported Device मौजूद है। वर्तमान समय में सिर्फ 5G फोन होने पर आप इस सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ Steps को Follow करना होगा। 

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

–  सबसे पहले आप यह पता कर लें कि आपके एरिया में 5G उपलब्ध है कि नहीं। इसके लिए आप अपने Mobile Network Provider कंपनी के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।

– अगर आपके  Area में 5G चल रहा है तो सुनिश्चित करें कि आपके फोन में 5G Support है कि नहीं।

– अब अपने 5G  स्मार्टफोन की Settings में जाकर Mobile Network ऑप्शन पर क्लिक करें।

–  आपको उस Operator को सेलेक्ट करना होगा जिसके लिए आप 5G Connectivity Enable करना चाहते हैं.

ALSO READHow to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

–  सिम 1 या सिम 2 में से किसी एक पर Click करें और Preferred Network टाइप पाने के लिए नीचे Scroll करें.

– अब 5G/4G/3G में से Option Select कर लें. ताकि आपका स्मार्टफोन Automatically आपके एरिया में चल रहे 5G नेटवर्क का पता लगा सके और इसे आपके फोन पर Default Data Connectivity विकल्प बना सके।

– आपको अपने फोन पर Software Update करना पड़ सकता है. इसलिए ये जानने के लिए Settings चेक करें कि क्या 5G से जुड़े किसी फीचर का कोई अपडेट आया है.

–  अब अपने फोन को Restart करें. अगर आपके Circle/Area में 5G उपलब्ध होगा तो ये काम करना शुरू कर देगा।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading