Connect with us

क्राइम

अश्लील चैट से लोगों को ब्लैकमेल करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार

Published

on

अश्लील चैट से लोगों को ब्लैकमेल करने अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश, आठ लोगों को गिरफ्तार

राजस्थान में अलवर पुलिस ने लड़की बनकर अश्लील चैट के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करने और ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह ने अमेरिका के टेक्सास में रहने वाले एक व्यक्ति सहित देश के विभिन्न राज्यों में अब तक 20 लोगों को अपना शिकार बनाया है। अलवर पुलिस के अनुसार अमेरिकी नागरिक से गिरोह ने 1.5 लाख रुपये ठगे हैं।

पुलिस की जांच में सामने आया कि यह गिरोह ने अब तक 15 करोड़ रुपये ठग लिए हैं। गिरोह के सदस्य फर्जी बैंक खाते खुलवाने, फर्जी मोबाइल सिम जारी कराने और एटीएम से ठगी करने में माहिर है। पकड़े गए सभी सभी युवक दौसा जिले के कोट गांव निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि कोट गांव में 70 फीसद युवक इसी तरह की ठगी करने का काम करते हैं। गौतम ने बताया कि गिरोह के पास से 1.87 लाख नकद, एक लग्जरी कार, 12 मोबाइल फोन और तीन एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार ये लोग यौन उत्पीड़न के जरिए गिरोह के सदस्य अश्लील वीडियो दिखाकर स्क्रीन रिकॉर्डर से रिकॉर्डिंग कर लेते हैं। इसके बाद संबंधित व्यक्ति को फोन कर ब्लैकमेल करते हुए पैसे मांगते हैं। इसी तरह फिशिंग में लड़की बनकर किसी से सोशल मीडिया पर दोस्ती करते हैं।

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग
अलवर पुलिस ने बताया कि एक अगस्त को कांस्टेबल जगबीर को मुखबीर से इस गिरोह के बारे में सूचना मिली थी। जांच में सामने आया कि एक युवक लड़की बनकर वीडियो चैट करता है। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर संबंधित व्यक्ति से पैसों की मांग करता है। इस पर कांस्टेबल इमरान को बोगस ग्राहक बनाकर गिरोह के पास भेजा गया। गिरोह के सदस्य सोजत ने इमरान से 10 हजार रुपये मांगे, नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस ने गिरोह के सदस्यों की धरपकड़ शुरू की। अलवर के रूपबास के पास एक कार को रोका गया।

कई लोगों के अश्लील वीडियो मिले
कार में बैठे साजिद का मोबाइल पुलिसकर्मियों ने देखा तो इमरान के साथ चैटिंग का वीडियो मिला। अन्य कई लोगों के अश्लील वीडियो मिले। इस पर पुलिस ने कार में बैठे साजिद, असफाक और राशिद को गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों ने पूछताछ में अपने पांच अन्य साथियों के नाम बताए। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर सैफअली, गफरूद्दीन, सैफ अली, अकरम व मोइल खान को गिरफ्तार किया।

लड़कियों के नाम से सोशल मीडिया के जरिए मैसेज कर दोस्ती करते थे
पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह पहले लड़कियों के नाम से सोशल मीडिया के जरिए मैसेज कर दोस्ती करते थे। वीडियो कॉल पर बात करते थे। वीडियो कॉल के समय आरोपित अपना चेहरा नहीं दिखाते थे, लेकिन अश्लील वीडियो सामने वाले व्यक्ति को दिखाते थे। सामने वाले व्यक्ति से कपड़े उतार कर बात करने के लिए कहते थे। इसके साथ ही स्क्रीन रिकॉर्ड कर लेते थे। फिर कॉल या मैसेज कर ब्लैकमेल करते थे।