क्राइम
KYC के बाद 5G नेटवर्क अपग्रेड के नाम पर लोगों को शिकार बना रहे साइबर ठग, आप भी हो जाये सतर्क
देश में डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देना हो या फिर 5G नेटवर्क की एंट्री। साइबर ठग इन्हीं में एक लाइन निकालकर लोगों को चूना लगाना शुरू कर देते हैं। उन्हें सिर्फ एक बहाना चाहिए। अभी तक साइबर ठग लोगों को केवाईसी, आधार से पैन लिंक और बिजली बिल के नाम पर ठग रहे थे, लेकिन जैसे ही देश में 5जी की शुरुआत हुई, ठगों ने भी अपना तरीका बदलते हुए 5G सिम अपग्रेड का झांसा देकर साइबर ठगी शुरू कर दी है।
ऐसे में पुलिस में पास में कई मामले सामने आ चुके हैं। जिन्हें देखते हुए पुलिस ने किसी भी 5जी नेटवर्क अपडेट या अपग्रेड के चक्कर में न पड़कर साइबर अपराधियों से सतर्क रहने की सलाह दी है।
ALSO READ: अपने Smartphone पर 5G का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Users ये Steps को फॉलो
सिम 5G अपग्रेड से लेकर इंटरनेट स्पीड बढ़ाने का झांसा दे रहे साइबर ठग
दरअसल, 1 अक्टूबर से देश के 13 शहरों में शुरू हुई 5जी सर्विस साइबर ठगों के लिए अवसर बन गई है। शातिर ठग लोगों को इंटरनेट स्पीड बढ़ाने का झांसा दे रहे हैं। साथ ही 5जी सिम अपग्रेड करने का झांसा दे रहे हैं। जैसे ही आप इसके लिए राजी हो जाते हैं। ठग तीन डिजिट का एक यूनिक नंबर देकर उसे अपने मोबाइल डायल करने की बात कहते हैं। ऐसा करने पर आरोपी इन तीन नंबरों के पीछे उक्त शख्स का 10 अंकों का मोबाइल नंबर डलवाते हैं। इसके बाद ठग इस नंबर को डायल करने के लिए कहते हैं।
ऐसा करते ही शख्स के मोबाइल में मौजूद ई वॉलेट और मैसेजिंग ऐप की जानकारी साइबर ठगों के पास आ जाती है। जिसके बाद ठग बहुत ही आराम से आप का मोबाइल वॉलेट और मैसेजिंग ऐप का क्लोन अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेता है। इसी के बाद आरोपी ठग ऐप के जरिये आप के परिचितों से आप के नाम पर अलग अलग बहानों से पैसे मंगवा लेते हैं। मैसेज आने पर कई बार लोग समझते हैं कि यह उनके जानकार ने ही भेजा है। इसी के बाद पैसे भेजनकर वह ठगी के शिकार हो जाते हैं। इतना ही नहीं साइबर ठग एक और निंजा टेक्निक का इस्तेमाल कर रहे हैं।
लिंक पर क्लिक करते ही हैंक हो जाता है फोन
बता दें कि ठग कई मामलों में एक लिंक के साथ मैसेज भेजते हैं। साइबर ठग मैसेज पर क्लिक करने के लिए कहते हैं। जैसे ही मोबाइल यूजर इसपर क्लिक करता है। या तो उनके खाते से रुपये गायब हो जाते हैं। अन्यथा फोन हैक कर स्वैट फ्रॉड कर उक्त शख्स की सिम को ब्लॉक करा देते हैं। जब तक उक्त शख्स की सिम फिर से चालू होती है। ठग उसे अपना शिकार बना चुके होते हैं।
आपकी निजी जानकारी और तस्वीर भी चोरी कर सकते हैं ठग
साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर आपके फोन में मौजूद ऐप का टू वे वेरिफिकेशन नहीं होता है तो साइबर ठग कभी भी आपका सामान चोरी कर लेता है। इतना ही नहीं ठग आप के मोबाइल से आपकी निजी व दूसरी तस्वीरें और डाटा चोरी कर उन्हें वायरल कर सकते हैं।
ऐसे करें खुद को सुरक्षित
-किसी भी ऑफर या लालच में न आएं
-किसी भी अंनजात व्यक्ति की तरफ मैसेज या लिंक आने पर सतर्क हो जाये। उस पर क्लिक करते ही आपका फोन हैकर कर सकता है।
-मोबाइल का प्रलोभन या अन्य व्यक्ति द्वारा भेज गये मैसेज पर क्लिक करके ठगी का शिकार हो सकते हैं।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube