Connect with us

क्राइम

मध्य प्रदेश : क्रिप्टो करेंसी एप में सेंध लगाकर दो दर्जन जापानी निवेशकों के साथ ठगी

Published

on

मध्य प्रदेश : क्रिप्टो करेंसी एप में सेंध लगाकर दो दर्जन जापानी निवेशकों के साथ ठगी

क्रिप्टो करेंसी एप में सेंध लगाने वाले आरोपी संदीप गोस्वामी ने दो दर्जन से ज्यादा जापानी निवेशकों के साथ ठगी की है। मध्य प्रदेश के राज्य साइबर सेल के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह ने जब संदीप के वजीरेक्स एप (भारतीय क्रिप्टो करेंसी एप) से जानकारी निकाली तो पता चला कि वह बेहद शातिर तरीके से एप के माध्यम से बिटक्वाइन और इथरक्वाइन को ट्रांसफर कर लेता था। गुमराह करने के लिए वह वजीरेक्स से बाइनेंस (हांगकांग) क्रिप्टो करेंसी एप पर करेंसी ट्रांसफर करता था।

फिर यहां से वह ब्लाक चेन डाट काम होते हुए वापस वजीरेक्स एप से बिटक्वाइन व इथरक्वाइन को लेता था। तकनीकी जानकार होने के कारण उसने कंपनी को भी भ्रमित कर दिया था। उसने वजीरेक्स पर मां, पत्नी और खुद का खाता बना रखा था। यहीं से वह डालर को रुपये में बदलकर अपने खातों में भेजता था। शिकायत के बाद वजीरेक्स ने 20 लाख रुपये के बिटक्वाइन, इथरक्वाइन, डब्ल्यूआरएक्स (वजीरेक्स टोकन), डोज क्वाइन और यूएसडीटी (डॉलर) फ्रीज कर दिए हैं।

पूछताछ में धोखाधड़ी करने के मामले में कई जानकारियां मिली

एसपी ने बताया कि नो बार्डर टेक्नोलाजी कंपनी के संचालक पीयूष सिंह ने जुलाई में क्रिप्टो करेंसी एप के माध्यम से धोखाधड़ी की शिकायत की थी। इसके बाद साइबर सेल की टीम जांच में जुटी और सोमवार को सागर निवासी आरोपी संदीप गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया था। जांच और पूछताछ में धोखाधड़ी करने के मामले में कई जानकारियां मिली हैं।

वजीरेक्स एप से 200 बार क्रिप्टो करेंसी ट्रांसफर की

संदीप ने वजीरेक्स एप से 200 बार क्रिप्टो करेंसी ट्रांसफर की है। वह रुपयों को अपनी अय्याशी में खर्च करता था। इन रुपयों से उसने एक कार खरीदी। इंदौर के पलासिया के साकेत स्थित नवज्योति अपार्टमेंट के फ्लैट में 10 लाख रुपये का निर्माण करवाया था। यहां उसने खुद का आफिस भी बना रखा था।

काम से जापानी निवेशक प्रभावित हुआ

संदीप ने जापान के निवेशक रियोत केशी कुबो के एप से भी धोखाधड़ी की है। उस एप को कुबो ने ही बनाने के लिए कहा था। वेबसाइट चलाने के दौरान कुबो ने तकनीकी काम भी उसे सौंपा था। वह मई, 2019 में इंदौर आए थे और क्रिप्टो करेंसी के तीन वालेट एप बनाने का काम दिया था। कुबो के एप की जानकारी होने के कारण संदीप ने जापानी निवेशकों के साथ ठगी की।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading