Connect with us

क्राइम

Scammers का फिशिंग अभियान, Fake CEO बनकर आईटी कंपनियों को बना रहे निशाना

Published

on

Scammers का फिशिंग अभियान, Fake CEO बनकर आईटी कंपनियों को बना रहे निशाना

Scammers लगातार कुछ ना कुछ नए तरीके से लोगों या Firms को निशाना बना रहे हैं और अब एक नए तरीके से साइबर क्रिमिनल Phishing अभियान चला रहे हैं। इसके तहत Scammers फर्जी CEO बन कर IT फर्मों को निशाना बना रहे हैं। इसका खुलासा Cyber Security Researchers ने एक रिपोर्ट में किया है।

क्या कर रहे हैं Scammers

साइबर सुरक्षा firm CloudSEK के शोधकर्ताओं ( Cyber Security Researchers) ने एक Report  जारी की है जिसमें बताया गया है कि कई IT companies को निशाना बनाने के लिए एक Phishing अभियान चलाया जा रहा है। जहां Scammers CEO बन कर कर्मचारियों के Personal Number पर WhatsAppभेज रहे हैं और उन से ठगी की जा रही है।

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

इस नए तरीके के तहत साइबर क्रिमिनल WhatsApp Profile Pic कंपनी के ओरिजिनल CEO का लगाते हैं और उनकी तस्वीरों का Misuse करते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि Scammers निजी फोन नंबर निकालने के लिए Lead Generation और बिजनेस इनफॉरमेशन टूल्स का Misuse कर रहे हैं। इसके तहत किसी भी आईटी फर्म के CEO की तस्वीर लगाकर कर्मचारियों को मैसेज किया जाता है और उनसे थोड़ी बातचीत करते हुए एक Message भेजा जाता है और इसमें तुरंत ही काम को पूरा करने के लिए कहा जाता है।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

यह काम कोई कंपनी के लिए नहीं होता है जबकि कर्मचारियों को कोई Gift card या किसी अन्य तरह के कार्ड को खरीदने के लिए कहा जाता है। कई बार Pin Number या Password जैसे व्यक्तिगत जानकारी भी पूछ लिया जाता है अगर कोई इसकी जानकारी दे देता है तो वह Cyber Fraud  का शिकार हो जाता है। इसके साथ ही कंपनी के ओरिजिनल सीईओ के Email ID के स्पेलिंग में थोड़ी हेरफेर करके भी मेल किया जाता है और Cyber Fraud का शिकार बनाया जा रहा है। हाल में ही इस तरह की कई घटनाएं Noida,गुरुग्राम  बेंगलुरु, दिल्ली, पुणे आदि शहरों में हुई है और इनमें एफ आई आर भी दर्ज की गई है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading