Wednesday, March 22, 2023
Homeक्राइमदिवाली पर महिला को ऑनलाइन मिठाई ऑर्डर करना पड़ा महंगा, साइबर अपराधियों...

दिवाली पर महिला को ऑनलाइन मिठाई ऑर्डर करना पड़ा महंगा, साइबर अपराधियों ने लगा दी ढ़ाई लाख की चपत, जानें कैसे

दिवाली के त्योहार पर एक महिला को ऑनलाइन ऑर्डर करना तब भारी पड़ गया। जब उसे 1000 रुपये की जगह ढ़ाई लाख रुपये की मोटी रकम चुकानी पड़ी। खाते से एक झटके में गायब हुए लाखों रुपये देखते ही महिला को अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड का एहसास हो गया। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत मुंबई ओशिवारा थाने में दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही 2,27,205 रुपयों को ट्रांसफर होने से पहले ही सीज कर दिया।

दरअसल, यह घटना दिवाली की रात मुंबई के अंधेरी में रहने वाली पूजा शाह के साथ हुई। वह रविवार को दिवाली की पूजा तैयारी में जुटी हुई थी। इसी दौरान मिठाई मंगवाने के लिए उन्होंने ऑनलाइन फूड डिलीवरी कराने वाले ऐप पर मिठाई का ऑर्डर कर दिया। उन्होंने 1000 हजार रुपये की पेमेंट का प्रयास किया तो वह फेल हो गया। इसके बाद इंटरनेट से सर्च कर महिला ने मिठाई की दुकान का नंबर मिलाया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने पेमेंट के लिए उनसे क्रेडिट कार्ड की डिटेल ली। इसके तुरंत बाद फोन पर प्राप्त हुए ओटीपी नंबर को बताने के लिए कहा। ओटीपी साझा करते ही पूजा शाह के खाते से 2,40,310 रुपये ट्रांसफर कर लिये गये। उन्हें इसका पता बैंक की ओर से मोबाइल पर आए मैसेज को देखकर लगा। पूजा शाह को एहसास हो गया था कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हो गया है।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

महिला ने पुलिस को दी शिकायत

ठगी की शिकार होने का अंदेशा लगते ही पूजा शाह मामले की शिकायत पुलिस को दी। ओशिवारा थाना पुलिस ने आनन फानन में कार्रवाई करते हुए महिला के खाते में से निकले रुपयों में से 2,27,205 रुपयों को दूसरे खातों में ट्रांसफर होने से रोक दिया। वहीं पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले साइबर क्रिमिनल्स का पता लगाने में जुटी है। बता दें कि यह पहला मामला नहीं जब इस तरह की साइबर ठगी हुई हो। बीते दो सालों में साइबर क्राइम का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। यूपी, बिहार, राजस्थान, समेत दूसरे कई राज्यों में बैठे साइबर अपराधी हर दिन करोड़ों रुपये की ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

ALSO READ: अपने Smartphone पर 5G का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Users ये Steps को फॉलो

मुंबई में भी साइबर क्राइम केस

मुंबई पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मुंबई में पिछले कुछ ही दिनों में साइबर क्राइम के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है। हाल ही में दो ऐसे केस सामने आये हैं। जिनमें पीड़ितों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ था। यहां एक मामला गिफ्ट कार्ड का लालच देकर शख्स से 7 लाख रुपये ठगी करने का आया। वहीं दूसरा मामला फर्जी वेबसाइट के जरिये ज्वेलरी में निवेश का झांसा देकर 11 लाख रुपये निकालने का सामने आया। पुलिस दोनों ही मामलों में आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Shambhavi Singh
Shambhavi Singh
The writer is a confident speaker with an irresistible affinity for stage and the zest to write. Currently pursuing History Honours from Miranda House, University of Delhi. She is an opinionated bird from the holy city of Varanasi who has been in love with exploring and learning about culture and heritage from the very beginning. She love writing in every niche because the pen and paper are magical.

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Most Popular

Recent Comments