Connect with us

Trending

Online Dating Site पर दोस्ती कर ब्लैकमेल करने वाला निकला NAVY का बड़ा अधिकारी! जानें पूरा मामला

Published

on

Online Dating Site पर नकली नाम से दोस्ती कर ब्लैकमेल करना कोई नई बात नहीं है। लेकिन नेवी (Navy) के सीनियर अधिकारी पर फर्जी नाम से दोस्ती कर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि पर्सनल फोटो को भी वो डिलीट नहीं कर रहा है और ब्लैकमेल कर रहा है। ये आरोप दिल्ली से सटे नोएडा में रहने वाली एक युवती ने लगाया है। युवती एमबीए कर चुकी हैं और एक बड़ी कंपनी में कार्यरत है। इनका आरोप है कि गोवा में तैनात लेफ्टिनेंट कमोडोर ने फर्जी नाम से डेटिंग ऐप पर दोस्ती की थी। दोनों करीब एक साल तक रिलेशन में भी रहे। लेकिन शादी की बात आई तो आरोपी पहले से शादीशुदा निकला। अब लेफ्टिनेंट कमोडोर युवती को ब्लैकमेल कर रहा है। इस मामले में पीड़ित युवती ने नोएडा में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शादीशुदा होकर भी झूठ बोला, बनाए फिजिकल रिलेशन

पीड़ित युवती अपने पिता के साथ सेक्टर-27 में रहती है। वह एमबीए करने के बाद एक कंपनी में कार्यरत हैं। इनका आरोप है कि करीब एक साल पहले ऑनलाइन डेटिंग साइट (Dating App) पर सम्राट नाम के यूजर आईडी से दोस्ती हुई थी। दोस्ती के बाद गोवा टूर के दौरान एयरपोर्ट पर उससे मुलाकात भी हुई। इसके बाद दोनों में अक्सर बात होने लगी। आरोप है कि मुलाकात होने के बाद लेफ्टिनेंट कमोडोर ने शादी का झांसा देकर फिजिकल रिलेशन भी बनाए। इसके लिए दोनों  अलग-अलग कई होटल में भी रुके। इस दौरान पता चला कि सम्राट सिर्फ ऑनलाइन डेटिंग साइट के लिए नाम रखा था। असल में आरोपी का नाम नितिन (Nitin) है। वह गोवा में नेवी में लेफ्टिनेंट कमोडोर है। वह पहले से शादीशुदा है लेकिन खुद को पत्नी से अलग बताकर शादी करने का झांसा दिया था। लेकिन बाद में शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद नोएडा की पीड़ित युवती ने किसी तरह से आरोपी की पत्नी से संपर्क किया तो उसने भी इस मामले को सार्वजनिक नहीं करने की धमकी दी।

नेवी अधिकारियों से भी कर चुकी है शिकायत

इस बारे में पीड़ित युवती का आरोप है कि उसने गोवा के नेवी अधिकारियों से भी लेफ्टिनेंट कमोडोर के बारे में लिखित शिकायत कर चुकी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद जब उसके परिवार से संपर्क करने लगी तो धमकी मिलने लगी। यही नहीं, दिल्ली के एक कोर्ट की तरफ से उसे ही नोटिस भेज दिया गया। जिसमें बताया गया कि लड़की की उम्र आरोपी युवक से कई साल ज्यादा है। ऐसे में उसके आरोप गलत हैं और वो उसे ही शादी के लिए ब्लैकमेल कर रही है। इस नोटिस मिलने से युवती और उसके पिता मानसिक रूप से परेशान हैं। फिलहाल मामले को लेकर नोएडा के सेक्टर-20 थाने में धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में दर्ज किया गया है। वहीं, आरोपी नेवी अधिकारी के परिवार का दावा है कि युवती के आरोप बेबुनियाद हैं। उसकी तरफ से ही परिवार को परेशान किया जा रहा है। जिसकी वजह से परिवार की तरफ से कानूनी कार्रवाई की जा रही है।