Connect with us

क्राइम

इंटरनेट से ATM तोड़ने का तरीका सीखकर लूटपाट को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश , राइफल समेत जिंदा कारतूस बरामद

Published

on

इंटरनेट से ATM तोड़ने का तरीका सीखकर लूटपाट को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश , राइफल समेत जिंदा कारतूस बरामद

पटियाला पुलिस ने इंटरनेट से तरीका सीखकर एटीएम लूटने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पटियाला के कस्बा घनौर के इस गिरोह में शामिल छह लोगों ने दो महीनों में पटियाला और अंबाला में अलग-अलग स्थानों पर सात एटीएम लूटे। इसके अलावा बैंकों, सुनार की दुकानों में भी लूटपाट की वारदातें की। आरोपियों ने कुल लूट की 11 घटनाओं को अंजाम दे दिया है। गिरोह में शामिल सभी सदस्य 18 से 24 साल के है और सभी घनौर के रहने वाले हैं।

पुलिस ने आरोपियों से दो राइफलें, चांदी के गहने और एटीएम काटने के लिए प्रयोग में आने वाला सामान भी बरामद कर लिया है। आरोपियों की पहचान अजय कुमार, सतविंदर सिंह उर्फ सनी, विक्रम सिंह उर्फ विक्की, नवीन बावा, साहब सिंह उर्फ साबा और रोहित कुमार निवासी घनौर के तौर पर हुई है।

एसएसपी पटियाला हरचरन सिंह भुल्लर ने बताया कि कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग सरहिंद रोड पटियाला पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की ताक में हैं। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह का मास्टरमाइंड अजय कुमार है। इसी ने बाकी से आरोपियों को अपने साथ मिलाया था। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से दो 12 बोर राइफलें समेत पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दोनों चोरी के हैं। आरोपी ने एक राइफल गांव के सैदखेड़ी ग्रामीण बैंक के गार्ड से चोरी की थी, जबकि दूसरी राइफल घनौर के गांव चमारू से चोरी की थी।

साथ ही पुलिस ने घग्गर सराए के सुनार की दुकान में से चोरी किए एक किलो चांदी के गहने और नोट गिनने वाली मशीन भी बरामद की है।

न औजारों से तोड़ते थे एटीएम
इंटरनेट से तरीका सीख आरोपियों ने एटीएम तोड़ने के लिए कई औजार रखे थे। इनसे एटीएम तोड़ने के लिए एक छोटा आक्सीजन सिलेंडर, एक छोटा गैस सिलेंडर, एक गैस कटर वाली नोजल और पाइप, एक इलेक्टि्रक कटर, एक एयर प्लाज्मा कटिंग मशीन, एक बड़ा स्टेबलाइजर, दो चाकू, एक लोहे की राड, ब्लेड कटर और अन्य समान बरामद किया गया है। वहीं, शुक्रवार को बरामद की गई ब्रीजा गाड़ी और मोटरसाइकिल के बारे में जांच की जा रही है कि कहीं गाड़ी और बाइक चोरी की तो नहीं है।

आरोपियों खिलाफ दर्ज हैं 11 मामले


छह सितंबर को गांव चप्पड़ में पीएनबी का एटीएम तोड़ने संबंधी थाना घनौर में मामला दर्ज।- 27 अक्टूबर को गांव लोह सिम्बली में इंडियन बैंक का एटीएम तोड़ने संबंधी थाना घनौर में मामला दर्ज।

30 अक्टूबर को बनूड़ में यूको एटीएम तोड़ने संबंधी थाना बनूड़ में मामला दर्ज।

31 अक्टूबर को पंजोखरा जिला अंबाला में एचडीएफसी बैंक का एटीएम तोड़ने संबंधी थाना पंजोखरा में मामला दर्ज।

पांच नवंबर को अंबाला के गांव ननियोला में एचडीएफसी बैंक का एटीएम तोड़ने संबंधी थाना नग्गल में मामला दर्ज।

लालड़ू में एसबीआई के एटीएम लूटने की कोशिश।

सोलन में एटीएम लूटने की कोशिश।

तीन नवंबर को गांव सैदखेड़ी में पंजाब ग्रामीण बैंक में कर्मजीत सिंह गार्ड की डबल बैरल गन और पैसे चोरी करने संबंधी मामला दर्ज।

चार नवंबर को गांव घग्गर सराय में सुनार की दुकान में से चांदी के गहने और अन्य सामान चोरी करने संबंधी थाना शंभू में मामला दर्ज।

घनौर इलाके में 12 बोर राइफल चोरी करने का मामला थाना घनौर में दर्ज। घनौर के गांव चमारू निवासी बीमार व्यक्ति की राइफल चोरी का केस।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading