Connect with us

Cyber Crime

हल्दीराम पर साइबर हमला, मांगी साइबर फिरौती

Published

on

Noida : देश की जानी मानी फूड एंड पैकेजिंग कंपनी हल्दीराम पर बड़ा वायरस अटैक(Cyber Attack) हुआ है। इस साइबर अटैक में कंपनी के मार्केटिंग से लेकर कई तरह के डेटा को डिलीट कर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी के अहम डेटा को चुराने की भी बात सामने आई है। इन डेटा के एवज में साइबर क्रिमिनल ने साढे़ 7 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी है। ये वायरस अटैक 12 जुलाई की देर रात में हुआ था। इस मामले में हल्दीराम कंपनी के डीजीएम(आईटी) की शिकायत पर 14 अक्टूबर की देर रात सेक्टर-58 थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई।

डिलीट किए डेटा, चुरा ली खास फाइलें

Noida sector 62 Haldiram’s office

दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, साइबर अटैक नोएडा सेक्टर 62 स्थित कंपनी के सर्वर पर हुआ था। जिससे मार्केटिंग, बिजनेस और अन्य तरह के डेटा गायब हो गए। सर्वर में सभी विभागों के डेटा को डिलीट कर दिया गया और महत्वपूर्ण फाइलें चोरी भी हो गईं। इन डेटा के लीक होने के खतरे से कंपनी के सीनियर अधिकारी सकते में आ गए। सभी डेटा वापस लाने के लिए साइबर अटैक करने वाले क्रिमिनल से चैट पर बात हुई। चैट के दौरान Ransomware Group ने कंपनी से 7.5 लाख रुपये की डिमांड की। जिसे बाद में कंपनी को देना भी पड़ा।

Maze Ransomware ग्रुप पर शक, जमैका के बर्गर किंग पर भी अटैक 

साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि जुलाई में एक साथ दुनिया की कई जानी मानी फूड पैकेजिंग कंपनियों के सिस्टम में वायरस अटैक हुआ था। बताया जा रहा है कि 14 Ransomware Group ने 605 से ज्यादा कंपनियों पर वायरस अटैक किया था। जिसमें फूड इंडस्ट्री के अलावा कई कंपनियां थीं। बर्गर किंग जमैका के सर्वर पर भी अटैक कर फिरौती मांगी गई थी। इसके लिए Nefilim Ransomware Group को जिम्मेदार बताया गया था। लेकिन इंडिया के नोएडा स्थित हल्दीराम कंपनी के सर्वर पर वायरस अटैक के पीछे Maze Ransomware Group को बताया जा रहा है। हालांकि, नोएडा सेक्टर 58 थाने में दर्ज एफआईआर में ग्रुप के नाम के बारे में कोई जिक्र नहीं है।