Connect with us

क्राइम

अगर इसे ध्यान से पढ़ लिया तो कभी नही होंगे Cyber Crime के शिकार ! पढ़े और अपने क़रीबियों में share करें, साइबर क्राइम से बचें और बचाये

Published

on

अगर इसे ध्यान से पढ़ लिया तो कभी नही होंगे Cyber Crime के शिकार ! पढ़े और अपने क़रीबियों में share करें, साइबर क्राइम से बचें और बचाये
  • Social Media Account के User Id एवं Password किसी से Share न करें और Strong Password बनायें।
  • Social Media Platform पर अपनी Personal Information व Photos Post करने में सावधानी बरते।
  • Social Media Account की Security के लिए 2-Step Verification का प्रयोग करें।
  • अपना Bank Account, Credit/Debit Card Number, Internet Banking Password मोबाइल में Save न रखें।
  • Internet Banking, Social Networking Sites का प्रयोग करने के बाद Logout करना न भूलें ।
  • Secure & Authentic Online Shopping Website/Apps से ही shopping करें।
  • Debit/Credit Card  से सम्बंधित कोई भी Information Share न करें।
  • Customer Care से संपर्क करने हेतु Authentic Website पर जाकर ही Contact Number Search करें।
  • OLX Site आदि पर विज्ञापन की सही जानकारी प्राप्त करें व बेचने वाले व्यक्ति (Army/Air force/BSF etc. Force के कर्मचारी बनकर Fake ID WhatsApp पर भेजते है इनके बहकावे में न आयें) की सही पहचान करते हुए ही Cash on delivery के विकल्प का प्रयोग करें ।
  • ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR
  • Bank Customer Care Officer बनकर बैंक से संबंधित कोई जानकारी(जैसे OTP, Debit/Credit Card No. etc.) मांगने पर न दें, Bank Customer Care Officer आपसे कभी भी  OTP,CVV Card No etc. नहीं मांगते है।
  • UPI/QR Code के माध्यम से Payment करते समय सावधानी बरतें।
  • KYC के नाम पर कभी भी ANYDESK or Team Viewer, Quick Support आदि APPS Download  न करें, इस तरह के APPS से Fraudsters आपके Mobile/Computer का Access लेकर आपके UPI PIN, Password, Bank Details etc. की जानकरी प्राप्त कर धोखाधड़ी करते हैं।
  • किसी भी QR Code और UPI Pin का उपयोग सिर्फ Payment करने के लिए होता है Money प्राप्त करने के लिए नहीं । Fraudster आजकल QR Code भेजकर Fraud कर रहे हैं।
  • अनचाहे Massage link को Open न करें न ही OTP Share करें ।
  • SMS Alert ON हो ताकि हर Transaction का Update मिलता रहे ।
  • Registered  Email  को login कर के रखें और साथ ही इसका Password किसी से Share न करें ।
  • ATM Pin और Internet Banking का Password किसी से Share न करें और समय-समय पर Change करतें रहें।
  • Debit/Credit Card के CVV Number को Mobile पर Transaction के समय Hide करके रखें।
  • Online Shopping में लेन-देन की Maximum limit(10k, 20,30k) को कम रखें ।
  • किसी भी अन्जान व्यक्ति के कहने पर अपने मोबाइल में किसी भी तरह के ऐप्लीकेशन इन्सटॉल करने से बचें।
  • Cash back offer या Discount आदि के लिए Coupon code या अन्य किसी लालच में फसने से बचें ।

ALSO READ: कैसे हो रहा है QR Code से धोखाधड़ी और कैसे Safe रहे साइबर क्रिमिनल्स की इस नयी ट्रिक से

Cyber Crime Incident की सूचना cybercrime.gov.in Portal पर registered  करें और अधिक जानने के लिए Twitter, YouTube, Facebook, Instagram, Koo और LinkedIn पर @CyberDost को follow करें।

Ankit Kumar, Constable, Cyber HQ, Lucknow
Ankit Kumar, Constable, Cyber HQ, Lucknow

The writer: Ankit Kumar, Constable, Cyber HQ, Lucknow

Continue Reading