Saturday, June 3, 2023
Homeक्राइमRs 101 लेकर किराए पर Car देने का दे रहे के झांसा,...

Rs 101 लेकर किराए पर Car देने का दे रहे के झांसा, Fake Website बनाकर ठगी करने वाले Racket का खुलासा

Fake Website बनाकर कार किराए पर देने के नाम पर Cyber Fraud करने वाले एक गिरोह का Noida Police ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह के पांच जालसाजों को Arrest किया है। ये आरोपी Online Website पर महज 101 रुपये Security Money लेकर कार किराए पर देने का झांसा देते थे। पुलिस इस गिरोह के पूरे Network के बारे में पता लगा रही है।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

Fake Website बनाकर कर रहे थे साइबर फ्रॉड

नोएडा जोन के DCP हरीश चंदर का कहना है कि कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने एक Cyber Fraud Gang को गिरफ्तार किया है। साइबर ठगों ने Phishing Website बनाई हुई थी। इस वेबसाइट पर किराए पर कार लेने वालों को Registration व Security Money के ऑनलाइन पेमेंट का डमी Link दिया गया था। इस लिंक पर क्रेडिट, डेबिट कार्ड की सभी जानकारियां ली जाती थी। आगे Payment Link न होने से Payment Fail दिखा देता था। इसके बाद ठग कंपनी से ग्राहक सेवा प्रतिनिधि बनकर फोन करते थे और मदद के लिए एक Link देते थे।

जब इस लिंक पर क्लिक किया जाता था तो उनके खाते का Access मिल जाता था और  इसके बाद खाते से पैसे निकाल लेते थे। DCP ने बताया कि इस गैंग ने अपना ठिकाना सेक्टर-78 आदित्य Urban Casa Society के एक फ्लैट में बनाया हुआ था। पुलिस ने 5 आरोपी उस फ्लैट से Arrest किए हैं। पुलिस ने इनके पास से डेबिट क्रेडिट कार्ड और मोबाइल नंबर का डेटा मिला है।

ALSO READ: देश में Cyber Crime रोकने के लिए क्या है गृह मंत्रालय का पूरा Plan, इस खबर में जानिए

हर दिन 50 से अधिक लोगों का Data चोरी

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह गैंग हर दिन Online Advertisement देखकर कार किराए पर लेने के इच्छुक 50  से अधिक लोगों का Data चुराता था।  ये आरोपी 9 महीने से यह Fraud कर रहे थे। अधिकतर पीडि़त ऐसे हैं जो पहाड़ों की सैर के लिए अलग-अलग Tourist Place के लिए कार किराए पर Discount Offer के साथ लेना चाहते थे। इस गैंग के जाल में फंसे एक युवक ने कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर की  Cyber Helpline 0120- 4846100 पर मंगलवार को शिकायत की थी। इसके बाद इस मामले की जांच की गई तो पूरे गैंग का खुलासा हुआ।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Most Popular

Recent Comments