Connect with us

क्राइम

Facebook पर दोस्ती, WhatsApp पर अश्लील कॉल, पुलिसवाले बन ठगे Rs 32 लाख

Published

on

Facebook पर दोस्ती, WhatsApp पर अश्लील कॉल, पुलिसवाले बन ठगे Rs 32 लाख

फरीदाबाद: अश्लील विडियो के जरिए पुलिसवाले बनकर 32 लाख की ठगी का मामला फरीदाबाद में आया है। रिटायर्ड सीनियर मैनेजर से यह ठगी हुई है। बताते हैं, पहले तो एक युवती ने फेसबुक पर दोस्ती की। फिर वॉट्सऐप पर विडियो कॉल के जरिए बातें होने लगीं। ऐसी ही कॉल के दौरान युवती ने अश्लील हरकतें करने के लिए उकसाया। फिर मैनेजर का अश्लील विडियो रेकॉर्ड कर लिया। इस वीडियो को ले कर पीड़ित को गैंग ब्लैकमेल करने लगा |

फिर ठगों में से एक ने खुद को साइबर क्राइम का इंचार्ज विक्रम सिंह राठौर बताकर पीड़ित को कॉल किया। कहा गया कि उनका अश्लील विडियो यूट्यूब पर अपलोड हो रहा है। इसे हटवाने के लिए 20,898 रुपये लगेंगे। पीड़ित ने रुपये ट्रांसफर कर दिए। फिर विडियो को सोशल मीडिया और पांच पॉर्न साइट्स से हटवाने के लिए पैसे मांगे गए।

इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को यह कहकर ब्लैकमेल किया कि जिस लड़की से आपकी बात हो रही थी, उसने खुदकुशी कर ली है। ऐसे में पीड़ित पर केस होगा। इस पर पीड़ित मैनेजर ने दबाव में आकर 31.90 लाख रुपये और ट्रांसफर किए। पुलिस ने ठगी के इस मामले में साइबर थाने में केस दर्ज कर लिया है।

क्या है सेक्सटॉरशन:

सेक्सटॉर्शन का मतलब है कि किसी के कंप्यूटर या मोबाइल में सेंध लगाकर अश्लील तस्वीरों या विडियो के जरिए ब्लैकमेल करना।

  • किसी अनजान शख्स की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें, अनजान के साथ विडियो कॉल से न जुड़ें।
  • कभी भी ब्लैकमेलिंग करने वाले व्यक्ति को किसी तरह का भुगतान न करें।
  • ऐसे किसी भी मामले में तुरंत ही पुलिस या उसकी साइबर सेल से शिकायत करें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading