Connect with us

Cyber Crime

गोवा के मुख्य सचिव से साइबर ठगी के मामले में दो गिरफ्तार, बरेली के युवकों के खातों में ट्रांसफर किए गए थे एक लाख रुपये

Published

on

गोवा के मुख्य सचिव से साइबर ठगी के मामले में दो गिरफ्तार, बरेली के युवकों के खातों में ट्रांसफर किए गए थे एक लाख रुपये

गोवा के मुख्य सचिव भी साइबर ठगी के शिकार हो गए। उनके बैंक खाते से एक लाख रुपये बरेली के धंतिया और हाफिजगंज में रहने वाले गिरोह के सदस्यों के खाते में ट्रांसफर हुए थे। गोवा क्राइम ब्रांच की सूचना पर शनिवार देर रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को बरेली आई गोवा की क्राइम ब्रांच ने स्थानीय अधिकारियों को बताया कि कुछ दिन पहले मुख्य सचिव परिमल राय की ई मेल आइडी हैक कर ली थी।

इसके बाद उनके खाते से एक लाख रुपये धंतिया निवासी शिवकुमार व हाफिजगंज के हरहरपुर मटकली निवासी गुलाम गौस के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए हैं। रात में ही लोकेशन तलाशते हुए संयुक्त टीम सीबीगंज पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। अब आरोपितों को ट्रांजिट रिमांड पर गोवा ले जाया जाएगा, इसके लिए कोर्ट में अजी दाखिल कर दी गई।

पुलिस के अनुसार, शिवकुमार ने स्वीकारा कि वह दिल्ली में बैठे नाइजीरियाई ठग गिरोह के लिए काम करता है। आनलाइन बैंकिंग में पारंगत होने के कारण गिरोह का सरगना उस पर ज्यादा भरोसा करता है। दोनों आरोपित एक वर्ष से गिरोह के लिए काम कर रहे थे। दोनों आरोपितों के खातों में ठगी की रकम आई थी, इसी के जरिये पहचान हुई। आरोपितों ने कई अन्य लोगों के खाते खुलवाए, जिसकी जांच की जा रही है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading