Connect with us

क्राइम

मैनपुरी में दो साइबर ठग गिरफ्तार:गिरोह को सप्लाई करते थे सिम कार्ड,कई राज्यों तक फैला है जाल

Published

on

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी में पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 150 से ज्यादा प्री-एक्टिव फर्जी सिम कार्ड, आधार कार्ड,बॉयोमेट्रिक मशीन,एक मोटर साइकिल, दो एंड्रॉयड मोबाइल आदि बरामद हुए हैं।पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर ठग फर्जी आईडी के माध्यम से सिम कार्ड एक्टिवेट कर देश के विभिन्न राज्यों और शहरों में बैठे अपने गैंग के सदस्यों को मुहैया कराते थे। जिसके बाद शातिर ठग भोले भाले लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाते थे।

सीतापुर के रहने वाले हैं दोनों

पकड़े गए दोनों आरोपी सीतापुर के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार ऑनलाइन ठगी कर लोगों की रकम हड़पने वाले साइबर ठगी करने वाले दो अभियुक्त विकास और लोकेश को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों शातिर ठग देश के विभिन्न राज्यों और उत्तर प्रदेश के जिलों में बैठे अपने गिरोह के सदस्यों को ऑनलाइन फ्रॉड करने के लिए फर्जी सिम कार्ड मुहैया कराते थे।

मोटी रकम लेकर बेचते थे सिम

पुलिस ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े अभियुक्त फेक आईडी मेकर ऐप और बेस्ट आईडी कार्ड प्रिंट वेबसाइट के जरिए फर्जी आधार कार्ड और अन्य फर्जी दस्तावेजों से सिम एक्टिवेट करके देश के विभिन्न राज्यों में बैठे साइबर ठगों को मोटी रकम पर बेच दिया करते थे। इससे साइबर ठग पेटीएम एक्टिवेट कर लोगों से ठगी करते थे।एसपी ने बताया कि साइबर ठगी करने वाले गैंग के दो और सदस्यों के बारे पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं उनको भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading