क्राइम
मैजिक कॉल एप से पूर्व अफसर को लगाया 48 लाख रुपये का चूना, जानें क्या है पूरा मामला

रोजाना साइबर ठगी (Cyber Fraud) के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। आज के दौर में गरीब से लेकर करोड़पति तक इनसे बच नहीं पा रहे हैं। हाल ही में नया मामला दिल्ली (Delhi) से सामने आया है, जहां गृह मंत्रालय (Home Ministry) से एक रिटायर अधिकारी के साथ 48 लाख रुपये की ठगी की गई है। इस ठगी के लिए फ्रॉड करने वालों ने एक मैजिक ऐप (Magic App) का इस्तेमाल किया, जिससे उन्होंने एक लड़की की नकली आवाज निकाली।
दरअसल, लड़की की आवाज निकालकर आरोपियों ने खुद को पीड़ित अधिकारी के बैचमेट की बेटी बताया और उनसे मदद के नाम पर ठगी की। इस मामले में मुस्तैदी दिखाते हुए साउथ दिल्ली के साइबर सेल ने गिरोह का पर्दाफाश किया और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे खेल के मुख्य आरोपी सुमन कुमार, विवेक कुमार, आशीष कुमार, अभिषेक कुमार और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि सुमन कुमार डाबर इससे पहले एक कंपनी के निदेशक से भी करीब 11 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर चुका है।
इस मामले पर साउथ दिल्ली पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी (Chandan Choudhary) ने बताया कि गृह मंत्रालय के रिटायर अधिकारी देवेंद्र कुमार ठाकुर (Devendra Kumar Thakur) ने 8 जुलाई को साइबर थाना प्रभारी अरुण कुमार वर्मा (Arun Kumar Varma) को शिकायत की। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पास एक आरोही झा नाम की युवती का फोन कॉल आया था, जो खुद को उनके एक बैचमेट की बेटी बता रही थी।
साइबर ठग ने ऐसे फंसाया अपने जाल में
अधिकारी को अपने जाल में फंसाने के लिए ठगों ने लड़की की आवाज में उनसे कहा कि उसकी मां बीमार है और वह बिहार के एक अस्पताल में भर्ती हैं। ठगों ने इलाज के लिए रुपयों की मांग की और अधिकारी ने उन्हें पैसे दे दिए। इसके बाद वह अधिकारी से किसी ने किसी बहाने रोज रुपये मांगने लगी। जानकारी के अनुसार, गिरोह सरगना सुमन कुमार (26) ने BCA किया हुआ है। इसने टेलीकॉलर के पोस्ट पर महिला को रखा था, जब उसे पता चला कि ये सभी आम लोगों के साथ स्कैम करते हैं तो वह भी इस गिरोह में शामिल हो गई।
ALSO READ: लड़की ने किया Suicide आपके कारण! लाखों दो या जेल जाओ
जानें क्या है मैजिक कॉल ऐप
मैजिक कॉल ऐप से यूजर्स अलग-अलग तरह की आवाज में किसी भी तरह से बात कर सकता है। इसके साथ ही इसका इस्तेमाल बैकग्राउंड कॉल के लिए भी किया जा सकता है। हाल ही में इसी तरह के ऐप की मदद से कई लोगों को ठगने के मामले सामने आए हैं।
ठगी का शिकार होने पर क्या करें
बता दें कि साइबर क्राइम से जुड़े सभी मामले पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां दोनों ही देखती हैं। अगर आप ठगी का शिकार होते हैं, तो www.cybercrime.gov.in लिंक पर अपनी शिकायत को दर्ज करा सकते हैं। इतना ही नहीं आप हेल्पलाइन नंबर 155260 पर भी साइबर अपराधों से जुड़े मामलों की शिकायत कर सकते हैं।
तुरंत बैंक से करें संपर्क
जैसे ही बैंक अकाउंट (Bank Account) से पैसे कटने लगें तो तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन (Police Station) पर बैंकिंग अकाउंट और ठगी करने वाले नंबर की जानकारी दें। इसके बाद तुरंत कस्टमर केयर को कॉल करके अपना बैंक अकाउंट बंद करा दें।
फ्रॉड से कैसे बचें
* फोन में अगर अनजान वॉट्सऐप, टेक्स्ट या अन्य मैसेजिंग ऐप पर आए मैसेज में दिए लिंक पर क्लिक न करें।
* किसी भी अनजान सोर्स की मदद से फोन में कोई भी ऐप इंस्टॉल न करें।
* अनजान नंबर से आने वाली मैसेज या कॉल पर जल्दी से भरोसा न करें और ना ही अपनी डीटेल्स सामने वाले को शेयर करें।
* यूजर्स के पास आजकल ऑनलाइन फर्जीवाडे़ में कॉल आने की खबर आती हैं, जिसमें पुलिस कंप्लेंट को बताकर आपको थाने आने को कहेगा। ऐसी फर्जी बातों पर आसानी से यकीन ना करें।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube