Thursday, March 23, 2023
Homeक्राइमUGC ने Cyber Security पर लॉन्च किया Course, एडमिशन लेने पर रहेंगे...

UGC ने Cyber Security पर लॉन्च किया Course, एडमिशन लेने पर रहेंगे फायदे में

अगर आप अपना भविष्य Cyber Security के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं और Cyber Security से संबंधित जानकारी रखकर आगे बढ़ना चाहते हैं तो UGC (University Grant Commission) ने आपके लिए साइबर सिक्योरिटी एंड डाटा प्रोटेक्शन(Cyber Security And Data Protection) नाम का कोर्स लॉन्च किया है। यह कोर्स UG और PG दोनों लेवल का है। अगर आप इस में इंटरेस्टेड हैं तो देर किस बात का।

जानिए UGC के नए Cyber Course के बारे में

दुनिया में Digitalization एक तरफ जीवन को सरल और बेहतर बनाया है तो दूसरी तरफ Cyber Security की चुनौतियां भी भरपूर है। एक Click पर अगर आपको सभी चीजें उपलब्ध है तो थोड़ी सी असावधानी आपको Cyber Crime का शिकार बना सकता है। इसी को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी UGC ने एक नया Cyber Security And Data Protection  कोर्स शुरू किया है। इसका उद्देश्य जागरूक और जिम्मेदार Digital Citizen बनाना है।

इस कोर्स के करने के बाद Career की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी। यूजी लेवल के स्टूडेंट के लिए लांच किए गए इस कोर्स में Cyber Security की जानकारी, Cyber Crime, Cyber Law, Social Media, Digital E Commerce, डिजिटल पेमेंट, Digital Device की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं। वही पीजी लेवल के कोर्स में Cyber Crime, साइबर कानून, डाटा गोपनीयता और सुरक्षा, Cyber Security Management और साइबर प्रशासन जैसे विषय शामिल किए गए हैं।

साइबर सिक्योरिटी एंड डाटा प्रोटेक्शन कोर्स करने से स्टूडेंट कंप्यूटर और मोबाइल से संबंधित Basic Cyber Security के पहलुओं को समझ सकेंगे और पर्सनल लेवल पर डाटा की गोपनीयता की बारीकियों से परिचित होंगे। साइबर अपराध के लिए भारत में मौजूद Law और उसके विभिन्न पहलुओं को जान पाएंगे और Social Media के जरिए होने वाले अपराध से बच सकेंगे। इसके साथ ही Social Media Account, कंप्यूटर टैब और मोबाइल Password Settings और इनसे संबंधित जानकारी को समझ पाएंगे। सबसे महत्वपूर्ण यह होगा कि Cyber Security के क्षेत्र में Job के अवसर बढ़ेंगे।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Most Popular

Recent Comments