Connect with us

क्राइम

पुराने दोस्तों से हुई मुलाकात तो Morphed Porn Video बना करने लगे Cyber Fraud, राजस्थान से  Delhi Police ने किया गिरफ्तार

Published

on

पुराने दोस्तों से हुई मुलाकात तो Morphed Porn Video बना करने लगे Cyber Fraud, राजस्थान से Delhi Police ने किया गिरफ्तार

एक Electrician की मुलाकात उसके कुछ पुराने दोस्तों के साथ हुई तो उसने अपने भाई व दोस्तों के साथ Morphed Porn Video बनाने लगा और लोगों से Cyber Fraud कर पैसे एंठने लगा। इस मामले में आरोपी Electrician को दिल्ली पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है।

ऐसे करते थे Cyber Fraud

दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यह युवक दिल्ली में रहने वाली एक युवती को यह धमकी देता था कि वो उसका Morphed Porn Video सोशल मीडिया पर Upload कर देगा। ऐसा नहीं करने की एवज में उसने युवक से पैसे भी लिए थे।

ALSO READ: देखिये कैसे यह लड़की कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर कर रही है धोखाधड़ी, कॉल और व्हाट्सएप पर दिया जा रहा पैसे जीतने का लालच, रहें सावधान

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक गोविंद राम भरतपुर जिले का रहने वाला है। इस अपराध में उसने तीन Mobile फोन का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने इन तीनों मोबाइलों को भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि इसी साल April के महीने में उन्हें एक महिला ने मैसेज भेजा था। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई थी। दोनों के बीच Video Call के जरिए भी बातचीत होती थी। कुछ समय पहले युवती को को एक Morphed Video मिला था। इस वीडियो में वो नजर आ रही थी। इस वीडियो में Pornograph से जुड़े कुछ दृश्य शामिल थे।

इसके बाद आरोपी ने युवती से पैसे भी मांगे और कहा कि अगर पैसे नहीं मिले तो Video को Social Media पर अपलोड कर दिया जाएगा। इस मामले की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच की तो Bank Account और फोन नंबर के आधार पर पता चला कि  यह Mobile Number राजस्थान में सक्रिय था। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वो बतौर Electrician काम करता है। कुछ महीने पहले ही उसकी मुलाकात उसके कुछ पुराने दोस्तों से हुई और Morphed Porn Video बनाने का काम करने लगे। उसने अपने भाई गौतम और कुछ अन्य मित्रों के साथ मिलकर अपनी Gang बना ली। यह गैंग इसी तरह लोगों से पैसे ऐंठता था। गैंग के सदस्य युवकों को फोन उनके WhatsApp पर फोन करते थे और फिर  उनसे बातचीत करते थे। इसके बाद वो अपने शिकार का Nude Video रिकॉर्ड करते थे और फिर इसे  Morphed कर पैसे ऐंठते थे। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी हुई है।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

ऐसे रहें सावधान

– Social Media पर किसी भी अज्ञात युवक या युवती से बातचीत नहीं करें।

– सोशल मीडिया पर Friend Request Accept करने में सावधानी बरतें।

– अनजान लोगों के साथ कतई भी Video Call पर बात न करें।

– अनजान लोगों को सोशल मीडिया पर Friend Request न भेजें।

– सोशल मीडिया साइट के Settings का इस्तेमाल कर ब्लॉक रखें और अपने फ्रेंड्ïस तक ही सीमित रखें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading