Connect with us

क्राइम

जामताड़ा के बाद सहारनपुर का ये गांव बना साइबर अपराध का गढ़, 80 से ज्यादा युवक बने शातिर ठगों का ऐसे हुआ खुलासा

Published

on

जामताड़ा के बाद सहारनपुर का ये गांव बना साइबर अपराध का गढ़, 80 से ज्यादा युवक बने शातिर ठगों का ऐसे हुआ खुलासा

साइबर क्राइम (Cyber Crime) को लेकर बदनाम जामताड़ा के बाद अब उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में स्थित एक गांव के 80 से ज्यादा युवक इस ठगी के धंधे में कूद गये हैं। वह लोगों के साथ साइबर अपराध की वारदात को अंजाम देकर मौज की जिंदगी जी रहे हैं। इसका खुलासा हाल ही में पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर ठगों (Cyber Criminals) ने किया है।

उन्होंने बताया कि उनके गांव के एक या दो नहीं बल्कि 80 से भी ज्यादा युवक इस धंधे में शामिल हैं। ये सभी ऐशो आराम की जिंदगी जी रहे हैं। इनके पास कोई ऐसी चीज नहीं है जो न हो। पुलिस के सामने हुए इस बड़े खुलासे के बाद साइबर सेल टीम जांच में जुट गई है।

लग्जरी लाइफ देख दूसरे युवा भी हो रहे शामिल

दरअसल, पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में स्थित एक छोटे से गांव चांदपुर के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान प्रवेश और टीनू के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके गांव के युवक ठगी का धंधा कर ऐशोआराम की जिंदगी जी रहे हैं। वह बड़ी-बड़ी पार्टी करते हैं और बड़ी गाड़ियों से चलते हैं। उनके पास किसी चीज की कमी नहीं है। उनकी इसी लग्जरी लाइफ को देखकर गांव के दूसरे युवा भी प्रभावित होते हैं और उनके साथ साइबर अपराध में शामिल हो रहे हैं।

ALSO READ: जामताड़ा के साइबर अपराधियों और पुलिस के बीच तूं डाल-डाल मैं पात-पात का खेल, जानें- कैसे पुलिस को चकमा देते हैं ये ठग

ऐसे साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं आरोपी

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी प्रवेश और टीनू बहुत ही शातिर किस्म के जालसाज हैं। आरोपी पिछले काफी दिनों से एटीएम में आने वाले ग्राहकों के पिन कोड को काफी चतुराई से जान लेते हैं। इसके बाद किसी न किसी बहाने से एटीएम मशीन (ATM Machine) से रुपये निकाल रहे शख्स को बातों में लगा लेते हैं।

वहीं दूसरा शख्स पीछे से हल्का सा धक्का देता है। जिसे उक्त शख्स का एटीएम नीचे गिर जाये। एटीएम कार्ड नीचे गिरते ही आरोपी उसे उठाकर देने में ही कार्ड को बदल देते हैं। इसी के बाद आरोपी दूसरे का कार्ड (Atm Card) लगाकर एटीएम मशीनों से रुपये निकाल लेते हैं। आरोपियों की मानें तो यह सब कुछ उनके लिए बहुत ही आसान है। यही वजह है कि इसमें जालसाजी में आरोपी काफी माहिर हैं।

ALSO READ: ठगी के पैसे खपाने के लिए जामताड़ा के ठगों का नया रास्ता, करा रखे हैं 30 साल तक के डीटीएच रिचार्ज

गांव के 80 से ज्यादा युवा इसी खेल में माहिर

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनकी गांव के 80 से ज्यादा युवा इसी तरह ठगी करते हैं। सभी आसान तरीके से लोगों को लाखों का चूना लगाकर खुद शान से रहते हैं। यही वजह है कि गांव के बहुत से युवा उनसे प्रभावित होते हैं। वहीं आरोपियों ने बताया कि वह अब तक 100 से भी ज्यादा एटीएम बदलकर लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा चुके हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों की मानें तो आरोपी पहले भी सहारनपुर के रायवाला और सहसपुर से धोखाधड़ी के मामले में जेल जा चुके हैं।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading