Connect with us

क्राइम

Yes Bank के 400 करोड़ के फ्रॉड में कॉक्स एंड किंग्स कंपनी के मालिक का करीबी गिरफ्तार, यूरोप में बैठकर कर रहा था बिजनेस

Published

on

मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने Yes Bank के 400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में टूर एंड ट्रेवल कंपनी कॉक्स एंड किंग्स के मालिक के सहयोगी को केरल से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी यूरोप में बैठकर बिजनेस चलाता था। आरोपी ने बैंक से कर्ज लेकर यूके (United Kingdom) स्थित कंपनी को 56 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे

यह है पूरा मामला
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने यस बैंक से जुड़े 400 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में अजीत मेनन को गिरफ्तार कर लिया है। अजित मेनन टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी कॉक्स एंड किंग्स के मालिक का करीबी सहयोगी है। अजीत मेनन मंगलवार को लंदन से आने के बाद केरल के कोचीन हवाई अड्डे पर था इसकी सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस की टीम कोचीन पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अजीत मेनन के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर(Look Out Circular) जारी किया गया था। मेनन को बृहस्पतिवार को मुंबई लाकर कोर्ट में पेश किया गया यहां से उसे 15 अप्रैल तक हिरासत में भेज दिया गया। मेनन कॉक्स एंड किंग्स नाम की ट्रेवल कंपनी के मालिक अजय पीटर केरकर का करीबी सहयोगी रहा है।400 करोड़ रुपये के यस बैंक धोखाधड़ी मामले में जांच के दौरान मेनन ईओडब्ल्यू के निशाने पर आए थे। इस मामले में बैंक से कर्ज लेने के बाद पैसों की हेराफेरी करने का आरोप है। यस बैंक (Yes Bank) से जिस काम के लिए कर्ज लिया गया था, वह नहीं किया गया।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

ईओडब्ल्यू ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि मेनन यूरोप में कंपनी के संचालन की देखभाल करता था। उसने बैंक से कर्ज लेने के बाद उसी राशि से 56 करोड़ रुपये यूके में स्थित कंपनी को ट्रांसफर कर दिए थे। ईओडब्ल्यू ने साल 2021 में यस बैंक से 400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में टूर एंड ट्रैवल कंपनी कॉक्स एंड किंग्स की सहयोगी कंपनी कॉक्स एंड किंग्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के खिलाफ केस दर्ज किया था।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading