Thursday, March 23, 2023
Homeक्राइमCyber क्रिमिनल NDRF अधिकारी बन पूरी बटालियन का Medical Test करवाने ...

Cyber क्रिमिनल NDRF अधिकारी बन पूरी बटालियन का Medical Test करवाने के लिए प्राइवेट अस्पताल को किया फोन, फिर जानिए क्या हुआ

Cyber Criminals हर दिन कुछ न कुछ नया तरीका अपनाकर किसी न किसी को  Cyber Fraud का शिकार बना रहे हैं और लोग इनके चंगुल में फंस भी जा रहे हैं।

ऐसे ही एक मामले में Cyber Criminal ने खुद को NDRF का अधिकारी बताकर एक Private Hospital को फोन किया और NDRF की पूरी बटालियन का Medical Test करवाने की बात कही।

इसके बाद प्राइवेट अस्पताल के Sample Collection Centre चलाने वाले युवक से 3 लाख 25 हजार रुपए ठग लिए। साइबर क्रिमिनल ने QR Code भेज कर इस साइबर फ्रॉड को अंजाम दिया। इस मामले की शिकायत गाजियाबाद के Cyber Cell से की गई है।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

ऐसे समझिए पूरे मामले को

गाजियाबाद के  रहने वाले आशीष मैक्स अस्पताल (Max Hospital) के लिए Blood और Urine सैंपल Collect करने का काम करते हैं। कुछ दिन पहले उनके पास एक Call आई और  खुद को NDRF का अधिकारी बताया।

कॉलर ने कहा कि उसे NDRF की पूरी बटालियन की मेडिकल जांच करवाना है और इसके लिए वह कई Lab से टेस्टिंग को लेकर रेट प्राप्त कर रहे हैं। जिस लैब में Medical Test के लिए कम रकम लगेगा वहां से डील फाइनल करने की बात आरोपी कॉलर ने कही।  Cyber Criminal ने Cyber Fraud को बहुत ही चालाकी से अंजाम दिया।

ALSO READ: जामताड़ा के बाद सहारनपुर का ये गांव बना साइबर अपराध का गढ़, 80 से ज्यादा युवक बने शातिर ठगों का ऐसे हुआ खुलासा

NDRF की वर्दी में बैठे लोगों ने Video Call पर की बात

पीड़िता ऑफिस का कहना है कि कॉल करने वाले Cyber Criminal ने अगले दिन Video Call कर 4 लोगों से बात कराई जो सभी NDRF की ड्रेस में बैठे हुए थे।

चारों ने खुद को एनडीआरएफ का अधिकारी बताकर Medical जांच कराने को लेकर बात शुरू की और सभी लोग  NDRF के अधिकारी की तरह ही बात कर रहे थे। इसके बाद बातचीत के दौरान आशीष से Discount भी करने के लिए कहा और फिर बातचीत शुरू हुई तो 50 फ़ीसदी रकम पहले और अन्य रकम Medical Test कराने के बाद देने की डील हुई। डील के मुताबिक 50 फ़ीसदी Payment साइबर क्रिमिनल को पहले देना था इसके लिए Cyber Criminal ने UPI से पेमेंट करने की बात कही।

ALSO READ: साइबर ठगी में माहिर जामताड़ा के ठगों को लूट रहा ये गैंग, दरवाजा खोलते ही बन जाते हैं इनका शिकार, जानें कैसे

फिर साइबर क्रिमिनल ने एक QR Code भेजा और स्कैन करने के बाद खाते से 75 हजार रुपए निकाल लिए। बाद में Payment वापस करने के नाम पर अलग-अलग बहाने बनाकर 5 बार में खाते से 3 लाख 75 हजार रुपए निकाल लिए।

NDRF आठवीं बटालियन के Commandant पीके तिवारी का कहना है कि NDRF की तरफ से इस तरह से ना कोई बातचीत होती है और ना ही कोई डील की जाती है। अगर इस तरह की कोई कॉल आती है तो Alert रहें और इस तरह के फोन करने वाले साइबर क्रिमिनल हो सकते हैं।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Most Popular

Recent Comments