Connect with us

क्राइम

सावधान ! राखी के नाम पर हो रहा साइबर फ्रॉड, कहीं आपका अकाउंट भी न हो जाए खाली

Published

on

सावधान ! राखी के नाम पर हो रहा साइबर फ्रॉड, कहीं आपका अकाउंट भी न हो जाए खाली

रक्षाबंधन जैसे त्योहार पर भी साइबर ठग  लोगों को अपने जाल में फंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इस बार 30-31 अगस्त को रक्षाबंधन का  पर्व मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी है और भाई बदले में उपहार  देता है। जो भाई-बहन दूर रहते है, वो पोस्ट के माध्यम से राखी और गिफ्ट भेजते हैं। ऐसे में स्कैमर्स डिलीवरी एजेंट बनकर लोगों को फोन करते हैं और डिलीवरी से पहले ही से OTP मांगते है और मिनटों में ही पूरा अकाउंट खाली कर देते है।

अगर आपके पास भी राखी के नाम पर कोई कॉल या एसएमएस करके ओटीपी मांगे तो सावधान रहने की जरूरत है। वरना आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं तो आइए जानते हैं किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Online Fraud का नया तरीका

आजकल ज्यादा लोग ऑनलाइन ही सामान खरीद लेते हैं, लेकिन ऐसे में इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि किसे ओटीपी देना है और किसे नहीं देना है। यह स्कैमर्स डिलीवरी एजेंट बताकर लोगों को फोन करते हैं और डिलीवरी से पहले ही लोगों से OTP मांगते हैं जब ग्राहक उनसे कहते हैं कि हमने कुछ आर्डर नहीं किया है दो वो कहते हैं इस पार्सल के अंदर राखी जैसा कुछ आइटम  हैं राखी के नाम पर आप सोचेंगे कि किसी बहन ने आपके नाम पर पार्सल किया होगा और जैसे ही आप अपना ओटीपी शेयर करते हैं तो आपका पूरा अकाउंट हैक हो जाता है।

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

अगर ग्राहक डिलीवरी पैकेज लेने से इनकार करते हैं, तो ये स्कैमर्स ऐसा दिखाते हैं जैसे कि आपका डिलीवरी कैसिंल कर रहे हैं। इस तरह ग्राहकों को अपने जाल में आसानी से फंंसा लेते है।

डिलीवरी एजेंट्स से रहें सावधान

– देशभर में फर्जी डिलीवरी स्कैम से जुड़े कई मामले सामने आए हैं ऐसे में लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।

– अपने बैंक या एटीएम कार्ड के बारे में किसी अनजान व्यक्ति को जानकारी न दें।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

– कोई भी कंपनी आपसे (यूपीआई, बैंक) किसी भी तरह के रिफंड के लिए पिन या ओटीपी नहीं मांगती है।

– पार्सल को खोलने से पहले कभी भी पैसा न दें।

– अगर कोई डिलीवरी बॉय आपसे पिन मांग रहा है तो उस व्यक्ति की पहचान वेरीफाई करें।

– अधिक लुभावने ऑफर्स को देखकर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें।

– अगर आप फर्जी डिलीवरी एजेंट्स की ठगी के शिकार हो गए हैं तो हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें और साइबर क्राइम सेल में तुरंत संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करें।

– ऑनलाइन भी आप अपनी शिकायत www.cybercrime.gov.in पर जाकर दर्ज कर सकते हैं।

 

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading