क्राइम
बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के खिलाफ ED ने दर्ज की Money Laundering की एफआईआर, समन भेजने की तैयारी

रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में फंसे मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस OTT 2 के विजेता एल्विश यादव के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। ED मुख्यालय के निर्देश पर लखनऊ के जोनल कार्यालय ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। मनी लॉन्ड्रिंग(Money Laundering) का मुकदमा नोएडा में दर्ज हुई एफआईआर के आधार पर किया गया है। ED की तरफ से पूछताछ के लिए एल्विश यादव को समन भेजने की तैयारी की जा रही है।
ALSO READ :
FutureCrime Decoded: Join Future Crime Research Foundation’s Webinar on Cyber Warfare

Cyber Warfare: Emerging Technologies and Impact on Future Warfare
नोएडा में दर्ज मुकदमे के आधार पर ED की कार्रवाई शुरू
नोएडा के कोतवाली सेक्टर 39 थाने में 2 नवंबर को भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स(PFA) के पदाधिकारी गौरव गुप्ता की शिकायत पर एल्विश यादव के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोप लगाया गया था कि एल्विश यादव के संबंध सांपों के जहर सप्लाई करने वालों से है। एल्विश यादव सांपों के जहर का कारोबार करता है और इस मामले में पूरी तरह से संलिप्त है। नोएडा पुलिस ने इस मामले में Youtuber एलविश यादव को गिरफ्तार किया था और करीब एक सप्ताह के बाद उसे जमानत दे दी गई थी। अब प्रवर्तन निदेशालय की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि सांपों के जहर NCR के बड़े होटल क्लब रिजॉर्ट्स में आयोजित होने वाली रेव पार्टियों में उपलब्ध कराया जाता था। इसके लिए होटल क्लब के संचालकों को तलब किया जाएगा और एल्विश यादव से भी पूछताछ की जाएगी। इस प्रकरण में परिवर्तन निदेशालय की एंट्री से एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ गई है।