क्राइम
मशहूर टीवी एक्ट्रेस सुरभि तिवारी के साथ हुआ फ्रॉड, जानिए कैसे और कितने का लगा चूना?
एक्ट्रेस सुरभि तिवारी के साथ एक चौंकाने वाली घटना हुई है। एक्ट्रेस राम लला के दर्शन करने के लिए अयोध्या जा रही थीं। जिसके लिए उन्होंने ऑनलाइन होटल बुक (Hotel Online) किया। लेकिन बाद में पेमेंट के दौरान एक्ट्रेस को पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है।
धर्मशाला की बुकिंग पड़ी महंगी
आपको बता दें, सुरभि तिवारी (Surbhi Tiwari) ने मीडिया संग बातचीत में रिवील किया है कि उनके साथ डिजिटल पेमेंट फ्रॉड (Digital Payment Fraud) हुआ है। वो अयोध्या में रुकने के लिए अच्छी जगह ढूंढ रही थीं। तभी एक्ट्रेस ने ऑनलाइन सर्च किया तो उन्हें वहां एक लिंक मिला जहां इस धर्मशाला (Dharamshala) की सभी जरूरी डिटेल्स मौजूद थीं। इसी वेबसाइट से कॉन्टैक्ट करके धर्मशाला की अपने व्हाट्सएप पर कुछ फोटोज मंगवाई ताकि वो तय कर सकें कि उन्हें यहां बुकिंग करवानी है या नहीं।
ALSO READ: Step By Step Guide: How To File Cybercrime Complaint Online In India
कैसे हुआ फ्रॉड?
जब उन्हें जगह पसंद आ गई तो उन्होंने उस शख्स को GPay नंबर मांगकर 2,500 रूपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जब सुरभि ने उस आदमी से रजिस्ट्रेशन नंबर मांगा तो उसने टेक्निकल इश्यू (Technical issue) का बहाना बना दिया और कहा कि एक ही बार में पूरी पेमेंट कर दो। ऐसे में एक्ट्रेस ने उस शख्स को अपनी चुकाई हुई रकम वापिस करने को कहा ताकि वो एक बार में ही पूरी पेमेंट कर सकें। ऐसे में उस शख्स ने एक्ट्रेस की बात किसी और दूसरे व्यक्ति से करवाई ओर फिर व्हाट्सएप नंबर पर एक बारकोड शेयर किया। इसके बाद एक्ट्रेस को शक हो गया कि कही तो कुछ गलत है क्योंकि वो बात करते हुए मैसेज को डिलीट कर रहा था।
ALSO READ: Meet Prof. Triveni Singh, IPS, Man Behind Cracking Most Complex Cyber Crime Cases In India
सुरभि तिवारी ने दर्ज करवाई शिकायत
सुरभि तिवारी ने बताया है कि ये घटना 29 फरवरी की है और इस हादसे के बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट भी दर्ज करवाई है। अब एक्ट्रेस ने फैंस को भी सलाह दी है कि सावधान रहें और कोई भी पेमेंट करने से पहले सही से जांच कर लें। बता दें, टीवी एक्ट्रेस सुरभि तिवारी कई शो में काम कर चुकी हैं। इन शोज में ‘शगुन’, ‘झांसी की रानी’, ‘एक रिश्ता साझेदारी का’, ‘अगले जनम मोहे बिटिया की कीजो’, ‘कुमकुम प्यारा सा बंधन’,और ‘कहीं किसी रोज’ शामिल है।