Connect with us

क्राइम

ऑनलाइन ठगी में गंवाया पैसा आसानी से मिलेगा वापस, जानें क्या है सरकार का प्लान

Published

on

Online धोखाधङी और साइबर क्राइम से बचने के लिए जानिए UP Police की यह सलाह

ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। गलती से दुसरे के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने वाले मामलों की भी संख्या बढ़ती जा रही है। अब ऐसे मामले में पैसा गंवाने वाले पीड़ितों को राहत मिलने वाली है। उन्हें आसानी से उनके पैसे वापस दिलाने के लिए मोदी सरकार (Modi government) तैयारियों में जुटी है। इसके लिए दिशा-निर्देश तैयार किये जा रहे हैं।

ऑनलाइन ठगी में गंवाया पैसा मिलेगा वापस

सरकार द्वारा तय किये जा रहे दिशा-निर्देशों के बाद जांच एजेंसियों के लिए कार्रवाई करना और आसान हो जाएगा। जल्द ही वित्तीय संस्थान इनके प्रारूप की जानकारी शेयर करेंगे। इसके लिए हाल ही में वित्त मंत्रालय की समीक्षा बैठक भी हुई है। जिसमें वित्तीय सेवा विभाग के सचिव और कई बैंकों के प्रतिनिधियों शामिल हुए थे। इस बैठक में ऑनलाइन धोखाधड़ी (online fraud)में गवाएं पैसे वापस पाने की प्रक्रिया को आसान बनाने पर चर्चा हुई।

ALSO READ: Cryptocurrency Fraud: क्रिप्टो करेंसी में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर महिला से 15.54 लाख की ठगी, ऐसे करें बचाव

क्या होगा फायदा?

आपको बता दें, ऑनलाइन ठगी (online fraud) में गवाएं पैसे को वापस पाने के लिए वर्तमान में कोई मानक संचालन प्रक्रिया (standard operating procedure) नहीं है। लेकिन अब इसके विकास के लिए कई बैंकों (Bank)के साथ मिलकर चर्चा हुई है। जिसका मकसद ऑनलाइन धोखाधड़ी (online fraud) में गवाएं पैसे को बैंक उनके ग्राहकों को आसानी से कम समय में वापस करने में मदद कर सके।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि बनाई जा रही एसओपी (SOP) के माध्यम से जांच एजेंसियों और बैंकों के बीच तालमेल और बेहतर हो जाएगा। कोई ऑनलाइन धोखाधड़ी होती है तो इसके बारे में तुरंत पता लग जाएगा। इसके साथ ही पैसा वापस भी पाया जा सकता है।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

नोडल अधिकारियों की तैनाती

बैंकों को धोखाधड़ी से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए 24 घंटे नोडल अधिकारियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

ऑनलाइन ठगी होने पर क्या करें?

– यदि आपके साथ भी ऑनलाइन ठगी होती है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

– नेशनल साइबर क्राइम की हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।

– अगर आपके साथ फाइनेंशियल धोखाधड़ी हुआ है तो इस स्थिति में आप इस नंबर पर जरूरी जानकारी नाम, अकाउंट की जानकारी, कांटेक्ट, जिस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये उसकी डिटेल्स देकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

 

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading