Connect with us

क्राइम

Cyber Attack: हैकर्स ने 1000 से अधिक भारतीय वेबसाइट्स को बनाया निशाना, अलर्ट जारी

Published

on

Cyber Attack: हैकर्स ने 1000 से अधिक भारतीय वेबसाइट्स को बनाया निशाना, अलर्ट जारी

साइबर अटैक (Cyber hackers) के मामलों ने भारत के डिजिटल परिदृश्य को हिलाकर रख दिया है। देश की एक हजार से अधिक वेबसाइटों को साइबर हैकर्स द्वारा निशाना बनाया गया। इसका खुलासा साइबर सुरक्षा रिसर्चर्स कंपनी CloudSEK  ने अपनी रिपोर्ट में  किया है। कंपनी के रिसर्चर्स के मुताबिक, हैकर्स के एक समूह ने स्वतंत्रता दिवस से जुड़े एक अभियान के तहत 1 हजार से अधिक भारतीय वेबसाइटों को निशाना बनाया है।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

 हैकर्स ने 1 हजार से अधिक वेबसाइटों को बनाया निशाना

साइबर सुरक्षा रिसर्चर्स CloudSEK टीम ने साइबर अटैक का खुलासा करते हुए बताया कि इस हैकिंग में देश के बाहर के हैकर्स का समूह  भी शामिल थे। हैकिंग में विभिन्न प्रकार की तकनीकों (techniques) का इस्तेमाल किया गया था।

इस हमले में डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस (Distributed Denial of Service) अटैक, डिफेसमेंट असॉल्ट और यूजर्स अकाउंट पर कब्जा करना शामिल था। हैकर्स (hackers) ने 1,000 से अधिक भारतीय वेबसाइटों (websites) को निशाना बनाया था।

ALSO READ: लड़की ने किया Suicide आपके कारण! लाखों दो या जेल जाओ

वेबसाइट्स पर हुआ Cyber Attack

हैकर्स के इरादों के बारे में साइबर सुरक्षा कंपनी CloudSEK ने सभी प्रभावित संगठनों और फर्मों को जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, हैकर्स ने स्वतंत्रता दिवस पर कमजोर सुरक्षा वाली वेबसाइट को टारगेट किया। इन वल्नरेबल साइट्स में सरकार, शिक्षा, बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा, और स्मॉल स्केल इंटरप्राइजेज जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

जागरूकता बढ़ाना

साइबर अपराध (cyber crime) से निपटने में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और जागरूकता जरूरी है। एक हजार से अधिक भारतीय वेबसाइटों पर साइबर हमला (cyber attack) साइबर अपराध के लगातार बढ़ते खतरे की याद दिलाता है। जैसे-जैसे हैकर्स अपनी रणनीति विकसित कर रहे है, ऐसे में संगठनों और सरकारों को अपनी साइबर सुरक्षा (cyber security) रणनीतियों को मजबूत करना होगा।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading