क्राइम
आपका फ़ोन आपके पास लेकिन आपका Video और Photo Criminal के पास… कही आप भी तो शिकार नहीं है इस Spy Software के? यह Video देखे
आज की दुनिया मे इण्टरनेट का प्रयोग भरपूर किया जा रहा है। यह जितना ही आपकी जिंदगी को सुगम बनाता है, उतना ही खतरा इस बात का होता है कि आपका निजी डेटा कोई और चोरी न कर ले। यदि आप इण्टरनेट का प्रयोग सोच समझ कर नही कर रहे हैं तो आप कहीं भी साइबर अपराध का शिकार हो सकते हैं।
हाल मे एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमे एक दुकानदार अपनी मोबाइल ठीक करने की दुकान पर आने वाली महिलाओँ/लड़कियों के मोबाइल मे Spyware एप इंसटाल कर के दे देता था, जिसका एक्सेस उसके पर्सनल मोबाइल पर होता है। जिससे वह उन सभी के मोबाइल से उनका पर्सनल डेटा चोरी करता था।
Shocking Video देखे:
Spyware क्या होता है
Spyware ऐसा सॉफ्टवेयर/ऐप होता है, जो आपकी डिवाइस मे रहकर आपके पर्सनल डेटा की निगरानी बिना आपकी अनुमति के करता है तथा आपके पर्सनल डेटा को दूसरे तक पहुंचाने मे आपके ही इंटरनेट का प्रयोग करता है। इंटरनेट पर कई प्रकार के अलग-अलग नाम के Spyware मौजूद हैं, जिनमे कुछ फ्री सर्विस (सीमित) उपलब्ध कराते हैं, तथा कुछ सर्विस देने के लिये चार्ज करते हैं।
कैसे जानें कि आपके मोबाइल मे Spyware है कि नही
कोई भी Spyware आपके फोन मे अलग अलग नाम से हो सकता है, समय-समय पर सर्विस प्रोवाइडर इसके icon व नाम को चेंज करते रहते है (जैसे कि – wi-fi, settings, sim toolkit, gallery….etc.)। ऐसे नाम देखकर लोग ignore कर देते हैं कि कुछ system app होगा। इसकी पहचान होना बहुत जरूरी है, इसे पहचानने के लिये कुछ स्टेप्स आप कर सकते हैं –
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे देख लें कितने ऐप हैं।
- इनमे से कुछ system app होते हैं, वह आपको फोन की सेटिंग्स मे देखने को मिल जायेंगे।
- बाकी अन्य प्ले स्टोर (एन्ड्रॉएड) से डॉउनलोड किये गये होते हैं।
- System app और प्ले स्टोर दोनो जगह देखने पर यदि कोई अन्य ऐप आपको दिखाई देता है, जिसे आपने स्वयं डाउनलोड/इंसटाल नही किया है तो यह एक Spyware हो सकता है।
- कुछ anti-spy ऐप भी उपलब्ध हैं, जो आपके फोन को स्कैन कर पता करते हैं कि कोई ऐप ऐसा तो नही है, जो आपकी सूचना दूसरों तक पहुंचा रहा हो। लेकिन ऐसे ऐप भी खतरनाक हो सकते हैं, इसलिये ऐसे ऐप डाउनलोड करने से बचें।
Spyware से बचने के लिये क्या करें
- सबसे पहले तो अपना फोन किसी को भी न दें, यदि देना बहुत जरूरी हो तो सामने देखते रहें।
- मोबाइल मे कुछ गड़बड़ी है तो ज्यादातर कोशिश करें कि ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर ही जायें, लोकल रिपेयर दुकान पर जा रहे हैं तो सामने ही सही करायें।
- अपने मोबाइल की सेटिंग्स मे हमेशा install app from unknown sources या other sources को बन्द ही रखें।
- आपको मोबाइल पर प्ले स्टोर एप पर मेनू मे Play protect ऑप्शन होता है, जिससे Spyware एप को स्कैन कर delete/uninstall किया जा सकता है।
- कभी किसी बाहरी लिंक से कोई ऐप डाउनलोड न करें।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube