क्राइम
विदेश क्यों भेजे जा रहे भारतीय सिम कार्ड, IGI से एजेंट गिरफ्तार, इन गलत कामों के लिए होता है इस्तेमाल
डिजिटल वर्ल्ड में बढ़ते साइबर क्राइम के बीच चिंता बढ़ा देने वाली खबर सामने आई है। विदेश में बैठे जालसाज और सट्टे के लिए बड़ी संख्या में भारतीय सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। बीते 3 महीने में भी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के रास्ते सिम कार्ड ले जाने के 3 मामले सामने आए हैं।
यह सिम कार्ड दुबई, वियतनाम और बैंकॉक ले जाए जा रहे थे। खुफिया एजेंसियों के अनुसार विदेश में भी बैठे जालसाज और सट्टेबाज भारतीय सिम कार्ड का भी पूरा इस्तेमाल कर लोगों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। इसकी छानबीन शुरू हो गई है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार संगठित तरीके से विदेश में बैठे जालसाज और सट्टेबाज भारतीय सिम कार्ड का भी इस्तेमाल अब अपराध के लिए कर रहे हैं।
ALSO READ: साइबर सुरक्षा की दिशा में हरियाणा पुलिस ने किया शानदार काम, बंद किए गए 55 लाख से अधिक फोन नंबर
इसके लिए उनके भी कई एजेंट भारत में भी सिम कार्ड एकत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। वही इसके लिए गरीब और मजदूर वर्ग के भी लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। यह एजेंट लोगों को उनके दस्तावेज लेकर मुफ्त में सिम कार्ड एक माह तक इस्तेमाल करने के लिए दे रहे हैं। इसके बाद उनसे सिम कार्ड फिर वापस ले लिया जाता है। इसे नष्ट करने की जगह बेच दिया जाता है, ताकि उनका इस्तेमाल विदेश से भी भारत में आपराधिक गतिविधियों के लिए किया जा सके।
एयरपोर्ट पुलिस ने भ बीते दिनों पकड़े गए दो मामलों में सहारनपुर और आगरा के मजदूरों के नाम पर सिम लेने की बात सामने आई है। उन्हें मुफ्त में यह सिम कार्ड दिया गया था। जनवरी में गैंग से जुड़े पकज गुप्ता ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। इस पर सुनवाई के दौरान पुलिस ने बताया कि विदेश इन सिम कार्ट का इस्तेमाल ठगी और सट्टे के लिए किया जा रहा है। इनका आतंकी गतिविधियों में भी हो रहा है। ऐसे में पंकज की याचिका खारिज हो गई।
सामने आए मामले
- दिसंबर 2023- एयरपोर्ट से 67 सिम कार्ड बैंकॉक ले जा रहे ताइवान के नागरिक को सीआईएसएफ ने पकड़ा।
- जनवरी 2024- 90 भारतीय सिम कार्ड दुबई ले जा रहे सुहेल अंसारी, अमन और शोएब खान पकड़े गए।
- मार्च 2024- कार्गो से वियतनाम भेजेजा रहे 70 सिम कार्ड पकड़कर एयरपोर्ट पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराई।