कुछ समय पहले ही व्हाट्सएप की हैकिंग (Whatsapp Hacking) पर खुद को बहुत ही सुरक्षित बताने वाली Signal की साइबर अटैक हमले में पोल खुल गई है। साइबर क्रिमिनल्स ने सिग्नल पर अटैक कर करीब 1900 यूजर्स के नंबर चोरी कर लिये हैं। जिसके बाद से सनसनी फैली हुई है। हैकर्स ने Signal की वेरिफिकेशन सर्विस प्रोवाइडर Twilio Inc पर साइबर हमला किया। जिसके बाद कई अहम जानकारियां चोरी कर ली गई।
हैकर्स के पास पहुंची ये अहम जानकारियां
रिपोर्ट की मानें तो हैकर्स ने साइबर अटैक कर यूजर्स के मोबाइल नंबर और कंपनी के कुछ खास कोड चोरी किये हैं। ये कोड कंपनी द्वारा वेरिफिकेशन (Verification) के लिए इस्तेमाल किये जाते थे।
हालांकि Signal ने अपने ब्लॉक पर दावा किया है कि हिस्ट्री, कॉन्टेक्ट से लेकर प्रोफाइल की जानकारियां हैकर्स की पहुंच से दूर है। साइबर अटैक में हैकर्स के हाथ करीब 1900 यूजर्स का डाटा लगा है।
वहीं सिग्नल ने कहा कि हैकर किसी भी दूसरे डिवाइस से चोरी किये गये कोड के जरिये किसी अकाउंट को लॉगिन कर सकता है। हालांकि हैकिंग का पता लगने के बाद से सिग्नल के लिए वेरिफिकेशन का काम करने वाली ट्विलियो ने मदद करना शुरू कर दिया है। ट्विलियो के पार्टनर में एक या दो नहीं बल्कि फॉर्ड मोटर्स, मेरकाडो लिब्रा, एचएसबीसी जैसी करीब ढ़ाई लाख बिजनेस कंपनियां शामिल हैं।
चीन में भी हैकर्स ने किया साइबर अटैक
वहीं सिग्नल के साथ ही चीन में भी साइबर क्रमिनल्स ने बड़े साइबर अटैक को अंजाम दिया है। जिसमें करीब 48 मिलियन कोरोना मरीजों का डाटा लीक कर दिया गया। इस हैकिंग में हैकर का यूजर नेम XJP था। हैकर ने चोरी किया गया यह डाटा करीब 4000 डॉलर यानि 3 लाख 20 हजार रुपये में हैकर फोरम को बेच दिया।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube