देश में Cyber Crime की बढ़ती घटनाओं व विदेशी Network के शामिल होने की बात सामने आने के बाद Government Of India सतर्क हो गई है और देश में Smartphone Users के लिए एक नई Advisory जारी की है। अगर आप स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं तो क्या करें, क्या न करें वाली बात आप अमल में ले आएंगे तो Cyber Crime होने की आशंका बहुत सीमित रह जाएगा।
भारत सरकार के Information Technology Ministry के तहत भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT In) ने यह एडवायजरी जारी की है।
Government Of India की यह है अपील
Cyber Crime के मामलों में वृद्धि होने की बढ़ती दर के बाद Government Of India चिंतित है। साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता और सतर्कता पैदा करने के लिए केंद्र सरकार ने Smartphone Users के लिए सुरक्षित रहने के लिए एक Advisory जारी की है।
इसमें प्रमुख रूप से बताया गया है कि अपने Download को सीमित करें। डाउनलोड सीमित करके, स्मार्टफोन यूजर्स फर्जी Apps Download करने के जोखिम को कम कर सकते हैं। उपयोगकर्ताओं को केवल Official Store से ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी। Apps Download करते समय हमेशा ऐप विवरण को ध्यान से पढ़ें। केवल Android Device विक्रेताओं से एप अपडेट और पैच इंस्टॉल करें Unwanted Links पर ध्यान न दें। किसी भी अवांछित ईमेल और SMS में दिए गए लिंक पर क्लिक करते समय सतर्क रहें।
भारत सरकार की ये है New Guidelines
1. कोई भी एप Google Play या App Store से ही डाउनलोड करें।
2. App Download करने से पहले आप पूरी तरह से उसकी जानकारी हासिल कर ले जैसे कि Download की संख्या, समीक्षाएं व टिप्पणियों को ध्यान से पढ़ें।
3. App को वेरीफाई करते वक्त सावधानी बरतें, सही Permission को ही अनुमति दें।
4. किसी भी संदिग्ध Link या E Mail के लिंक को कतई Click ना करें।
5. कोई भी ऐसे नंबर से कॉल , Message का जवाब ना दे जिस पर आपको शक हो. Scammersअक्सर अपने असली फोन नंबर को छुपाने के लिए ईमेल-टू-टेक्स्ट सेवाओं का इस्तेमाल करके अपनी पहचान छिपाते हैं।
ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR
6. किसी भी Link पर क्लिक करने से पहले ध्यान रखें। केवल उन लिंक क्लिक करें जो Website Domain को स्पष्ट रूप से दिखाते है।
7. अपने फोन पर Antivirus Update रखें और समय-समय पर स्कैन करते रहें।
8. आपके Online Banking में अगर किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो आप तुरंत अपने बैंक से संपर्क करें।
9. Personal Information या बैंक खाते से संबंधित संवेदनशील जानकारी प्रदान करने से पहले उसकी अच्छी तरह जांच कर लें।
10.Cyber Crime से बचने के लिए सार्वजनिक जगहों पर लगे वाईफाई का इस्तेमाल ना करें.
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube