क्राइम
Bharatpur: करोड़ों रुपये की ठगी…1000 से अधिक लोगों को चूना लगाने वाले 23 ठग गिरफ्तार
भरतपुर में 5 थानों की पुलिस ने दबिश देकर बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 साइबर अपराधियों (cyber criminals) को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी अब तक 1 हजार से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं। इसके साथ ही ठगी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे 46 मोबाइल समेत अन्य सामान भी जब्त किया है।
आईजी राहुल प्रकाश ने कहा कि ऑपरेशन एंटी वायरस (Operation Anti Virus) के तहत सभी जिलों की पुलिस ने 2 दिन में कार्रवाई कर 23 साइबर अपराधियों को पकड़ा है। इनमें से सबसे ज्यादा पहाड़ी थाना क्षेत्र से 2 साइबर ठग सीकरी से, 10 अपराधी, जुरहरा थाना से 6 साइबर अपराधी पकड़े हैं। वहीं, पहाड़ी थाना क्षेत्र से विधि से संघर्षरत 2 बालक व सीकरी से 3 बालक शामिल है।
ALSO READ: Join the Movement: Future Crime Research Foundation Launches State Chapters to Build a Cyber-Safe India
CLICK THIS LINK TO BECOME DOMAIN LEAD
ऐसे बनाते थे लोगों को अपना शिकार
आईजी राहुल प्रकाश ने कहा कि अपराधियों द्वारा लोगों को किराए के फ्लैट का झांसा देकर, सैक्सचैट और अन्य विभिन्न प्रकार का झांसा देकर ठगी (cyber fraud) का शिकार बनाया जाता है। उसके बाद ठगी के शिकार लोगों से फर्जी अकाउंट (fake account) में पैसे डलवाकर एटीएम के माध्यम से विड्रा कराकर आपस में बांट लेते हैं। फर्जी अकाउंट नंबर (fake account numbers) गैंग के सदस्यों को उपलब्ध कराकर अलवर और गुड़गांव जैसे शहरों से कमीशन के आधार पर पैसे निकलवाने का काम करते हैं।
आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि पूरे संभाग में 1 मार्च से ऑपरेशन एंटी वायरस (Operation Anti Virus) के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसकी वजह से संभाग में साइबर अपराधियों की लोकेशन में 34 फीसदी की कमी आई है। यह जानकारी राष्ट्रीय स्तर के आंकड़े से मिली है।
1000 से अधिक लोगों से की ठगी
इन आपरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वो अब तक 1000 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं। फिलहाल अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। गैंग में कितने सदस्य शामिल है इसके बारे में पताया लगाया जा रहा है।
पुलिस ने बरामद किए ये सामान
पुलिस ने 46 मोबाइल, 3 चैकबुक, 4 जमीन खरीद की रजिस्ट्री, 6 सिम व एक एटीएम, 1 क्रेटा कार, 1 ट्रैक्टर और 2 मोटर साइकिल बरामद की है।