Connect with us

क्राइम

साइबर ठगों के ‘टीम 11’ ने देश भर में 4279 लोगों के साथ किया Fraud

Published

on

Cybercriminals arrested by police in Rs 1.68 Crore Kesco Fraud with Hacked Payment Gateway

साइबर ठगों के एक ऐसे गिरोह के बारे में आज हम बता रहे हैं जिस गैंग ने ‘टीम 11’, के रूप में Cyber Fraud करते हुए देश भर के 4279 लोगों के साथ साइबर ठगी की है। गुरुग्राम पुलिस ने इस गैंग का खुलासा किया है। इनका Network देश भर में है और कई राज्यों के लोगों के साथ Fraud किया है।

ALSO READ: Join Future Crime Research Foundation’s Webinar on ‘AML (Money Laundering), CFT (Terror Financing) & Regulatory Compliances’.

11 जालसाज,4279 पीड़ित और 14 करोड़ की ठगी
देश भर में साइबर ठगी करने के मामले में गुरुग्राम साइबर पुलिस ने एक ऐसे साइबर गिरोह का खुलासा किया है जो काफी संगठित तरीके से काम करते हुए देश भर के लोगों के साथ साइबर ठगी की है। इस गिरोह के जालसाज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) पर ऑनलाइन सामान बेचने खरीदने के नाम पर ठगी करते थे। साइबर ठगी के आरोप में पकड़े गए 11 आरोपियों ने देशभर में 4279 लोगों को अपने जाल में फंसाया था। इतनी शिकायतें इनके खिलाफ देश भर से लोगों ने दी हैं। इन मामलों में आरोपियों ने 14 करोड़ 60 लाख रुपये ठगे थे। इनके खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों व जिलों की पुलिस ने 198 एफआईआर भी दर्ज हैं। इनमें 16 एफआईआर हरियाणा में दर्ज मिली हैं।

एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान की अगुवाई में साइबर क्राइम थानों की टीम ने पिछले दिनों एक महिला समेत 11 आरोपियों को अरेस्ट किया था। साइबर ठगी के मामलों में जांच करते हुए इन्हें अरेस्ट किया गया। ये लोग ऑनलाइन सामान खरीदने-बेचने के नाम पर और इंस्टाग्राम के जरिए ठगी की वारदात करते थे।

ALSO READ: Join the Movement: Future Crime Research Foundation Launches State Chapters to Build a Cyber-Safe India

CLICK THIS LINK TO BECOME DOMAIN LEAD

साइबर क्राइम की टीम ने एक दर्ज केस में कुछ साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 4 मोबाइल और 2 सिम बरामद हुए। इन मोबाइल को जांच के लिए इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर भेजा गया। वहां से जांच में पता चला कि इन मोबाइल का इस्तेमाल कर आरोपियों ने ठगी की वारदातें कीं। डीसीपी साइबर क्राइम सिद्धांत जैन ने बताया कि 11 साइबर क्रिमिनल्स के खिलाफ देशभर में 4279 शिकायतें पुलिस को मिली। इन आरोपियों ने 14 करोड़ 60 लाख रुपये लोगों से ठगी की है।

Follow The420.in on

 TelegramFacebookTwitterLinkedInInstagram and YouTube

Continue Reading