क्राइम
Jet Airways के फ्रॉड की रकम खाते में आने की धमकी देकर कारोबारी को किया डिजिटल अरेस्ट, उज्जैन पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार
जेट एयरवेज (Jet Airways) के मालिक नरेश गोयल द्वारा किए गए फ्रॉड की रकम खाते में आने की जानकारी देकर उज्जैन के एक कारोबारी को साइबर क्रिमिनल्स ने डिजिटल अरेस्ट(Digital Arrest) कर लिया और 2 करोड रुपए की साइबर फ्रॉड की वारदात को अंजाम दिया। साइबर क्रिमिनल्स ने CBI अधिकारी बनकर कारोबारी को फोन कर डराया था। इस मामले में उज्जैन पुलिस ने अंतर राज्य साइबर जालसाज गिरोह का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ALSO READ: Exposed! Hyderabad Businessman Loses Rs 81,000 to Fake Government Loan Scam!
40 बैंक खातों में फ्रॉड की रकम को किया Online Transfer
उज्जैन के एक कारोबारी ने पुलिस से शिकायत की थी कि उनके पास कुछ दिन पहले अलग-अलग नंबरों से फोन कर बताया गया कि उनके खाते में Jet Airways के मालिक नरेश गोयल द्वारा किए गए फ्रॉड की रकम आई है। इस मामले में CBI ने मुकदमा दर्ज किया है और सीबीआई की टीम जांच कर रही है। फोन करने वालों ने खुद को सीबीआई अधिकारी होने की जानकारी दी और कारोबारी को डिजिटल अरेस्ट(Digital Arrest) कर लिया। इसके बाद अलग-अलग नंबरों से अरेस्ट ऑर्डर, सीबीआई अधिकारी के हस्ताक्षरित लेटर आदि व्हाट्सएप पर भेज कर दरिया गए। इसके बाद कारोबारी ने डरकर आरटीजीएस (RTGS) के माध्यम से दो करोड रुपए साइबर क्रिमिनल्स के बताएं खाते में डाल दिए। इसके बाद जब कारोबारी को ठगी का शक हुआ तब उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो पता चला कि आरोपियों ने धोखाधड़ी की राशि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के नालंदा शाखा में ट्रांसफर कर आए थे। इसके बाद इस खाते से देश के अलग-अलग राज्यों के विभिन्न 40 बैंक खातों में यह राशि ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया। जांच में पता चला कि पंजाब नेशनल बैंक के नालंदा शाखा मैं जो रकम ट्रांसफर हुआ है वह बिहार शरीफ निवासी मुकेश कुमार के नाम पर खुलवाया गया था। इसके बाद पुलिस की टीम ने जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ाया तब इस पूरे साइबर गिरोह का खुलासा हुआ और पांच आरोपियों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, अनिल कुमार यादव, शरद पांडे और शाहनवाज आलम के रूप में हुई है।
ALSO READ: You Won’t Believe What Customs Found Inside These Liquor Boxes at IGI Airport!
महाराष्ट्र पुलिस का WhatsApp Logo लगा कर दी गई थी धमकी
उज्जैन पुलिस की जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी जिन मोबाइल नंबरों से WhatsApp Call कारोबारी को करते थे उसमें उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस का लोगो लगा रखा था। कारोबारी को खुद को सीबीआई (CBI) और महाराष्ट्र पुलिस का अधिकारी बताकर बात कर रहे थे। हर बार व्हाट्सएप कॉल पर ही बात करते थे। कारोबारी को झांसे मैं लेने के लिए उनके पास सीबीआई और महाराष्ट्र पुलिस से संबंधित फर्जी लेटर हेड पर फर्जी अरेस्ट ऑर्डर भी भेजे थे।