Connect with us

क्राइम

अंतरराष्ट्रीय हैकर श्रीकृष्ण के खिलाफ चार्जशीट दायर, लग्जरी लाइफ के लिए खर्च किए इतने करोड़ रुपये

Published

on

अंतरराष्ट्रीय हैकर श्रीकृष्ण के खिलाफ चार्जशीट दायर, लग्जरी लाइफ के लिए खर्च किए इतने करोड़ रुपये

अंतरराष्ट्रीय हैकर श्रीकृष्ण रमेश (Srikrishna Ramesh) के खिलाफ केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) ने चार्जशीट दायर कर ली है। इस चार्जशीट में आरोपी के शानदार और लग्जरी होटलों में रुकने का जिक्र किया गया है। बता दें कि श्रीकृष्ण को कर्नाटक (Karnataka) में हाई-प्रोफाइल बिटकॉइन घोटाले के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी की पहचान उस वक्त हुई जब कर्नाटक सरकार ने बिटकॉइन के हाई-प्रोफाइल घोटाले केस की जांच के लिए एक स्पेशल सर्चिंग चीम (SIT) का गठन किया।

जानकारी के मुताबिक, चार्जशीट में श्रीकृष्ण की लग्जरी जीवन शैली के बारे में बताया गया है। चार्जशीट के साथ केंद्र अपराध शाखा ने होटल के बिल भी जोड़े हैं। इसमें बताया गया है कि जिस समय वह बिटकॉइन का इस्तेमाल करके लोगों के साथ ठगी कर रहा था, तब वह एक होटल में रुका हुआ था।

ALSO READ: बिजनेस पार्टनर बनाने का झांसा देकर IT Head से 88 Lakh रुपये ठगे, नोएडा पुलिस ने नाइजीरियन को किया गिरफ्तार, हुए चौकाने वाले खुलासे

5 स्टार होटल में बिताए तीन साल

चार्जशीट के साथ अटैच होटल बिल (Hotel Bill) के मुताबिक, श्रीकृष्ण ने 5 स्टार होटल में करीब तीन साल बीताए। वह अपने घर पर जाने की बजाय, एक लग्जरी 5 स्टार होटल में ऐशो- आराम की जिंदगी जी रहा था। यहां उसने मसाज के लिए करोड़ों रुपये खर्च किये। उसने इस दौरान बड़ी रकम ऑनलाइन ट्रांसफर (Online Transfer) की थी। इसके अलावा उसके मोबाइल (Mobile) और हार्ड डिस्क (Hard Disk) पर भी कई दस्तावेज मिले हैं, जोकी महत्वपूर्ण सबूत हैं। इसमें खास बात यह है कि पूरी चार्जशीट में कहीं भी श्रीकृष्ण के अकाउंट में ₹50,000 की नियमित जमा राशि का जिक्र नहीं है।

ALSO READ: देखिये कैसे यह लड़की कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर कर रही है धोखाधड़ी, कॉल और व्हाट्सएप पर दिया जा रहा पैसे जीतने का लालच, रहें सावधान

7 करोड़ होटल की पेमेंट

यह भी पता चला है कि उसने इन तीन सालों में होटल और मसाज बिलों को कवर करने के लिए इन पैसों का इस्तेमाल किया था। चौंकाने वाली बात है कि मई से जुलाई 2019 तक यानी सिर्फ 3 महीनों के लिए उसने ₹25,54,704 रुपये खर्च किए थे। चार्जशीट के अनुसार जांच में यह सामने आया है कि तीन वर्षों के दौरान आरोपी ने होटल बिल का औसत भुगतान करीब ₹7 करोड़ किया है। सीसीबी के पास इससे जुड़े सभी बिल व इसका विस्तृत रिकॉर्ड है।

ALSO READ: लड़की ने किया Suicide आपके कारण! लाखों दो या जेल जाओ

जानें कौन है श्रीकृष्ण रमेश

सूत्रों के अनुसार, श्रीकृष्ण जब चौथी कक्षा में था, तभी से वह कंप्यूटर में काफी दिलचस्पी रखता था और यहीं से उसने कम्प्यूटर लैंग्वेज भी सीखनी शुरू की। बताया जाता है कि श्रीकृष्ण ने शुरुआत में अपने स्कूल की वेबसाइट को ही हैक कर लिया था और उससे वो अपनी अटेंडेंस और नंबरों में फेरबदल करता था। इसके बाद 8वीं क्लास में वह ब्लैक कैट हैकर (Black Cat Hacker) बन गया। कहा जाता है कि बाद में वह इंटरनेट रिले चैट (IRC) की मदद से दुनियाभर के हैकरों से जुड़ गया और क्राइम की दुनिया का बेताज बादशाह बन गया।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading