क्राइम
Cyber Attacks: दुनियाभर में बढ़े साइबर अटैक, यूके में आ गया नया कानून, अब साइबर हमलों पर कसेगी नकेल
साइबर अपराध (cyber crime) बढ़ते मामलों से दुनियाभर के देश परेशान हैं। साइबर हमलों (cyber attacks) को रोकने के लिए यूके सरकार कानून लेकर आई है। यूके के इस कानून के तहत इंटरनेट से जुड़े हुए सभी स्मार्ट डिवाइस में कम से कम स्टैंडर्ड सुरक्षा दी जाएगी। इस कानून को सोमवार यानी 29 अप्रैल से लागू कर दिया गया है। इस कानून के आने के बाद से यूके के कस्टमर्स को साइबर हमलों से राहत मिलेगी।
ALSO READ: Join the Movement: Future Crime Research Foundation Launches State Chapters to Build a Cyber-Safe India
CLICK THIS LINK TO BECOME DOMAIN LEAD
साइबर सुरक्षा होगी ज्यादा मजबूत
यूके के साइबर मामलों के मंत्री जोनाथन बेरी ने कहा कि यूके का ये कानून साइबर सुरक्षा (law cyber security) के साथ यूजर्स की पर्सनल प्राइवेसी, डेटा और वित्त की भी सुरक्षा करेगा।
इस नए कानून के तहत सरल पासवर्ड (password) को डिफॉल्ट तौर पर रखना बैन कर दिया गया है। यानी अगर आप एडमिन और 12345 जैसे साधारण पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो डिवाइस को आसानी से हैक (hack) किया जा सकता है। ऐसे में उन यूजर्स को एक मजबूत पासवर्ड (strong password) रखने के लिए कहा जाएगा। इस नए कानून से कस्टमर्स को काफी बड़ी राहत मिल सकती है। इसके साथ ही इस कानून की मदद से स्मार्ट डिवाइस (smart devices) पर साइबर अटैक (cyber attack) से बचा जा सकेगा।
ALSO READ: Join the Movement: Future Crime Research Foundation Launches State Chapters to Build a Cyber-Safe India
CLICK THIS LINK TO BECOME A FUTURE CRIME WARRIOR
स्मार्ट डिवाइस को मिलेगी साइबर सुरक्षा
वहीं, यूके के तकनीक विभाग ने कहा कि इस नए कानून जरूरतों को पूरा करते हुए निर्माता टीम को यह ध्यान देना होगा कि हैकर्स और साइबर अपराधी (cyber criminals) इंटरनेट के जरिए किसी भी डिवाइस का एक्सेस न ले पाएं। इसमें स्मार्टफोन से लेकर गेमिंग कंसोल और कनेक्टिड फ्रिज (gaming consoles and connected fridges) भी शामिल है।
मंत्री जोनाथन बेरी ने बताया कि नए साइबर कानून ब्रिटिश सरकार की राष्ट्रीय साइबर रणनीति को सुरक्षित, मजबूत और उसे आगे बढ़ाने के लिए लाई गई है। सरकार के मुताबिक, नया साइबर कानून (New cyber law) प्रोडक्ट की सुरक्षा के साथ ही दूरसंचार ढांचे की भी सुरक्षा करेगा। नए कानून के मुताबिक, किसी भी बग को सही करने के लिए निर्माताओं को अपनी कॉन्टेक्ट की जानकारी पब्लिश करनी होगी। ऐसा करने से यूजर्स उस बग को रिपोर्ट कर सकेंगे।