Connect with us

क्राइम

गूगल पर कस्टमर केयर का फर्जी नंबर देकर JNU के प्रोफेसर को लगाया चूना, दिल्ली पिलिस ने जामताड़ा से ठग को पकड़ा

Published

on

ऑनलाइन फर्जी विज्ञापन चलाकर लोगों से रुपये ऐंठने वाले 18 वर्षीय एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने लोगों को ठगने के लिए रिमोट डेस्कटॉप ऐप्स का इस्तेमाल किया। पुलिस ने पाया कि आरोपी ने अब तक 1 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी की है। रियाज अंसारी नाम के इस शख्स ने सर्च इंजन वेबसाइट्स पर नकली विज्ञापन डालना शुरू कर दिया कि यदि कोई यूजर किसी कंपनी के कस्टमर केयर हेल्पलाइन की सर्च करता है, तो वेब लिंक उसकी वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाएं।

ALSO READ: Join the Movement: Future Crime Research Foundation Launches State Chapters to Build a Cyber-Safe India

CLICK THIS LINK TO BECOME DOMAIN LEAD

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के प्रोफेसर ने बिना सोचे-समझे एयरलाइन टिकट के कैंसिलेशन रिफंड के लिए विमान कंपनी का नाम सर्च किया। यूजर्स ने वेबसाइट पर दिए गए नंबर को डायल किया और आरोपी ने खुद को एयरलाइन का कस्टमर केयर अधिकारी बताया। फिर पीड़ित को शिकायत दर्ज करने के लिए एक रिमोट डेस्कटॉप कंट्रोल एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा और उसे एक फिशिंग लिंक दिया गया। यह लिंक बैंक अकाउंट डिटेल्स फॉर्म जैसा दिखता था, जो बैंक उपयोग करते हैं।

ALSO READ: Join the Movement: Future Crime Research Foundation Launches State Chapters to Build a Cyber-Safe India

CLICK THIS LINK TO BECOME A FUTURE CRIME WARRIOR

एक बार जब पीड़ित ने अपना बैंक डिटेल्स दर्ज किया, तो जालसाज ने उसके नेटबैंकिंग में लॉग इन किया और 7 लाख रुपये से अधिक निकाल लिए। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। मनी ट्रेल की जांच से पता चला कि पैसा देश भर के विभिन्न जगहों, जैसे कोलकाता, मुंबई, लुधियाना और वाराणसी में चार खातों में भेजा गया था। पुलिस ने विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर को ट्रेस किया तो वह झारखंड के जामताड़ा का निकला। सुबह के समय पुलिस की छापेमारी में अंसारी को पकड़ा गया और साइबर धोखाधड़ी में उसके भाई और साथी मुख्तार की खोज जारी है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) रोहित मीना ने कहा, “ऑपरेशन का क्षेत्र बहुत चुनौतीपूर्ण था क्योंकि जामताड़ा साइबर अपराध के लिए सबसे कुख्यात हॉटस्पॉट में से एक है। टीम ने सघन तलाशी ली। लंबी निगरानी और छानबीन के बाद, आरोपी को पकड़ लिया गया।”

Follow The420.in on

 TelegramFacebookTwitterLinkedInInstagram and YouTube

Continue Reading