Connect with us

क्राइम

Cyber Crime: टीवी रिचार्ज करते है तो हो जाएं सावधान, 1500 रुपये भरने के चक्कर में लगा 2 लाख का चूना

Published

on

Cyber Crime: टीवी रिचार्ज करते है तो हो जाएं सावधान, 1500 रुपये भरने के चक्कर में लगा 2 लाख का चूना

देशभर में टेक्नोलॉजी के विकास के साथ-साथ साइबर क्राइम के मामले भी तेज बढ़ रहे हैं। ताजा मामला बिहार के बांका जिले के रजौन प्रखंड के बरौनी गांव से सामने आया है। यहां ठगी इंटरनेट बैंकिंग से टीवी के रिचार्ज के दौरान हुई। ठगी के बाद रजौन थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। साइबर सेल की सहायता से मामले की जांच की जा रही है।

ALSO READ: साइबर सुरक्षा की दिशा में हरियाणा पुलिस ने किया शानदार काम, बंद किए गए 55 लाख से अधिक फोन नंबर

पीड़ित की पहचान रितेश कुमार सिंह के रूप में हुई है। उनका कहना है कि साइबर ठग गिरोह ने उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजकर ऐप डाउनलोड करवाने के बाद उसके मोबाइल को हैक कर लिया। इसके बाद दो अलग-अलग बैंक एकाउंट से कुल 2 लाख 99 हजार 733 रुपये ट्रांसफर कर लिया।

ALSO READ: Credit Card रखने वाले हो जाएं सावधान, एक गलती से हो सकता है अकाउंट खाली, ऐसे बचाएं खुदकों

टीवी रिचार्ज के दौरान फर्जीवाड़ा

इस ठगी बाद रितेश सिंह ने रजौन थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि 17 दिसंबर को करीब 8 बजे प्राइम वीडियो ऐप की मदद से वो टीवी में 1499 रुपये का रिचार्ज कर रहा था। इस दौरान उसके बैंक खाते से पैसा तो कट गया और रिचार्ज नहीं हुआ। इसके बाद उसे एक कॉल आया और कॉलर ने बताया कि वह प्राइम वीडियो से है। उसका रिचार्ज नेटवर्क प्रॉब्लम के कारण से नहीं हो पाया है।

ALSO READ: App Ban: सरकार के आदेश के बाद Apple और Google ने इन दोनों ऐप्स को अपने स्टोर से हटाया; जानें पूरा मामला

कटे हुए पैसे रिकवर करने के लिए मोबाइल नंबर पर भेजे गए लिंक को डाउनलोड करने के बाद उसमें अपना खाता नंबर डालकर चेक करने के लिए कहा। इसके बाद दोबारा कॉल आया और बताया गया कि उसके बैंक खाते में पैसा नहीं जा रहा है। वो कोई दूसरा खाता नंबर डालें और बैलेंस चेक करे। रितेश कुमार सिंह के ऐसा करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद उनके एचडीएफसी बैंक खाते से 2लाख रुपये और आईसीआईसीआई बैंक खाते से 99 हजार 733 रुपये कट गए। इसके बाद उन्होंने ठगी का मामला दर्ज करवाया। पुलिस साइबर सेल की सहायता से मामले की जा रही है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading